Madgaon Express Box Office Collection Day 7: कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही और इसे दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. चलिए यहां जानते हैं कुणाल खेमू की डायरेक्शनल फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘मडगांव एक्सप्रेस’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक परफॉर्म कर रही है. कुणाल खेमू निर्देशित इस फिल्म ने भारत में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कुणाल खेमू की डायरेक्शन फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 1.5 करोड़ से ओपनिंग की थी.
इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ का कारोबार किया. तीसरे दिन फिल्म ने 2.8 करोड़ कमाए. चौथे दिन ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का कलेक्शन 2.6 करोड़ रहा. वहीं पांचवें दिन फिल्म की कमाई 1.45 करोड़ और छठे दिन 1.2 करोड़ रुपए रही. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 13.50 करोड़ रुपए हो गई है.
‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को छोड़ा पीछे
बता दें कि ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का बॉक्स ऑफिस पर रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं. हालांकि कुणाल खेमू की डायरेक्शन फिल्म ने रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
जहां ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 7 दिनों में 11 करोड़ ही कमाई सकी है. वहीं ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने अपने पहले हफ्ते में 13 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. वहीं गुड फ्राइडे के कारण एक बार फिर लंबा वीकेंड है और उम्मीद है कि मडगांव एक्सप्रेस की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.
मडगांव एक्सप्रेस कुणाल खेमू की पहली डायरेक्शन फिल्म है
‘मडगांव एक्सप्रेस’ एक कॉमेडी फिल्म है. इसके अभिनेता कुणाल खेमू ने न केवल लिखा है बल्कि निर्देशित भी किया है. ये उनकी पहली डायरेक्शनल फिल्म भी है. फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. ‘मडगांव एक्सप्रेस’ बचपन के तीन दोस्तों डोडो, पिंकू और आयुष के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका गोवा की यात्रा का आनंद लेने का सपना है. यह फिल्म 22 मार्च 2024 को दुनिया भर में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें:-Shaitaan Box Office Collection Day 21: ‘शैतान’ ने शाहरुख खान की 'डंकी' को दी मात, 21वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन