Madgaon Express Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस', तीसरे दिन हुई इतनी कमाई
Madgaon Express Box Office Collection Day 3: 22 मार्च को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं बीच अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
![Madgaon Express Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस', तीसरे दिन हुई इतनी कमाई Madgaon Express Box Office Day 3 kunal kemmu directorial debut film third day collection net in india Madgaon Express Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस', तीसरे दिन हुई इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/37746996576f087a873c7d20ec3dcf6e1711282567160851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madgaon Express Box Office Day 3: कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गोवा ट्रिप पर बेस्ड इस कॉमेडी फिल्म ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने ठीकठाक कमाई की लेकिन फिर दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मडगांव एक्सप्रेस की रफ्तार तेज हो गई थी. इसी बीच अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी लोगों को खूब लुभा रही है. बता दें कि पहले दिन मडगांव एक्सप्रेस ने 1.5 करोड़ से खाता खुला था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला और 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुणाल खेमू की फिल्म का कैसा कारोबार रहा....
- सैकनिल्क में आज रात 11 बजे तक अपडेट किए गए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'मडगांव एक्सप्रेस' ने तीसरे दिन 2.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
- हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. फाइनल आंकड़े कल सुबह तक आएंगे, जिनमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं फिल्म की अब तक दो दिनों की कुल कमाई 7.10 करोड़ रुपये हो गई है.
View this post on Instagram
कहानी
फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो बचपन से ही साथ में गोवा जाने के सपने देखते हैं. वहीं अपनी अपनी लाइफ में सेटल होने के ये तीनों अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिए आखिरकार गोवा ट्रिप पर जाते हैं. वहीं गोवा जाने के लिए तीनों मडगांव एक्प्रेसस लेते है, जहां उनका बैग एक गैंगस्टर के सामान के साथ बदल जाता है. बैग में कोकेन होता है. ऐसे में गुंडे अपना बैग वापस लेने के लिए तीनों दोस्तों के पीछे पड़ जाते हैं. इस मुसीबत से वह बाहर निकल पाते हैं ये नहीं.. इसी पर पूरी कहानी लिखी गई है. बता दें कि फिल्म में नोरा फतेही भी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Jackky-Rakul First Holi: शादी के बाद रकुल संग पहली होली खेलने के लिए एक्साइटेड हैं जैकी, बताया कैसे करेंगे सेलिब्रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)