'मडगांव एक्सप्रेस' को अब महज 150 रुपये में देखें, कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर है फिल्म, बिल्कुल ना छोड़ें मौका
Madgaon Express Movie Ticket: हाल ही में 'मडगांव एक्सप्रेस' रिलीज हुई है जिसमें आपको अलग अंदाज में कॉमेडी देखने को मिलेगी. इस फिल्म का आनंद आप मात्र 150 रुपये में थिएटर्स में ले सकते हैं
!['मडगांव एक्सप्रेस' को अब महज 150 रुपये में देखें, कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर है फिल्म, बिल्कुल ना छोड़ें मौका Madgaon Express movie ticket just for 150 rs this is most exciting IPL offer know about it 'मडगांव एक्सप्रेस' को अब महज 150 रुपये में देखें, कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर है फिल्म, बिल्कुल ना छोड़ें मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/07864f6baed587c7cb788deb265a17e11711445632185950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madgaon Express Movie Ticket: इन दिनों सिनेमाघरों में दो ही फिल्मों की धूम मची है. एक अजय देवगन की 'शैतान' और दूसरी कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस', ये दोनों फिल्में अपने-अपने जोन में सुपरहिट हैं. अनोखी कॉमेडी और दमदार एक्टिंग के साथ इंडियन सिनेमा में एक नई लहर पैदा करते हुए फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने आईपीएल ऑफर दिया है.
कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू आए हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी ये ठीक-ठाक कमाई कर रही है. मेकर्स ने आईपीएल ऑफर निकालते हुए इंस्टाग्राम पर खास ऐलान किया है.
'मडगांव एक्सप्रेस' अब सिर्फ 150 रुपये में देखें
एक्सल एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'तैयार हो जाओ आईपीएल के खास ऑफर के लिए. आईपीएल मतलब आई पे लेस. और देखो मडगांव एक्सप्रेस मात्र 150 रुपये में, अपने सिलेक्टेड सिनेमाघरों में.'
View this post on Instagram
मतलब अब आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में सिर्फ 150 रुपये में "मडगांव एक्सप्रेस" का मजा ले सकते हैं. सभी दर्शक और फैंस ध्यान दें, यह ऑफर सिर्फ आज के लिए वैलिड है. तो अगर आपने अभी तक "मडगांव एक्सप्रेस" नहीं देखी है, तो यह परफेक्ट मौका है, जिसमें आपको मस्ती और हंसी भरपूर मिलेगी.
कैसी है फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस'?
फिल्म की कहानी गोवा के खूबसूरत बैकड्रॉप पर सेट से शुरू होती है. यह फिल्म हमें अपने साथ डोडो (दिव्येंदु), पिंकू (प्रतीक), और आयुष (अविनाश) की मस्ती से भरे सफर पर ले जाती है. इस सफर में दोस्ती भरपूर है लेकिन फिर उनके साथ ऐसा कुछ होता है जो आप सोच नहीं सकते. नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम को - स्टारर इस फिल्म में इन एक्टर्स ने भी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दिल जीता है.
यह भी पढ़ें: पहली फिल्म में अपने लीड एक्टर से डरी हुई थी ये एक्ट्रेस, खुलासा करते हुए बोलीं- 'वो अजीब था..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)