नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद, अभिनेता माधवन (Madhvan) की 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' का प्रीमियर 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. तिरंगा फिल्म्स और वर्गीज मूलन पिक्च र्स द्वारा निर्मित, फिल्म में माधवन मुख्य भूमिका में हैं और यह उनके निर्देशन (Direction) में पहली फिल्म भी है. इस फिल्म में आर. माधवन के अलावा सिमरन (Simran), रंजीत कपूर (Ranjit Kapoor) भी हैं और इसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या (Soorya) का एक विशेष कैमियो भी शामिल है.


भारत और 240 देशों में प्राइम मेंबर्स 26 जुलाई, 2022 से तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा के डब के साथ फिल्म देख सकते हैं. फिल्म के ओटीटी प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, माधवन ने कहा, "इस कहानी को जीवन में लाने में सक्षम होना मेरे लिए एक अविश्वसनीय सम्मान है. फिल्म को पहले ही मिले प्यार से मैं वास्तव में विनम्र हूं और यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि इसमें क्या नया है."


"इस भूमिका पर निबंध करना और नंबी सर की इस अविश्वसनीय कहानी का निर्देशन करना बहुत महत्वपूर्ण था, और मुझे खुशी है कि हम अमेजन प्राइम वीडियो के माध्यम से कई घरों तक पहुंचने में सक्षम होंगे."


 






ये फिल्म इसरो (Isro) वैज्ञानिक (Scientist) नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) के जीवन (Life) पर आधारित है, जिन्हें 1994 में जासूसी के लिए जेल में डाल दिया गया था.


जब Shah Rukh Khan के सामने अपने बच्चों के नाम भूल गए थे लालू प्रसाद यादव, जानें ये मज़ेदार वाकया


पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार Neeru Bajwa हैं तीन बच्चों की मां, तस्वीरें देख उम्र का नहीं लगा सकेंगे अंदाज़ा