Madhoo and Ajay Devgn Bollywood Kissa: बॉलीवुड में हर किसी की अपनी कहानी है लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस मधु का एक किस्सा सुनाएंगे. इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद एक टॉक शो में बताया है. एक्ट्रेस मधु ने साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी जबरदस्त काम किया है. एक्ट्रेस मधु आज अपना 55वां बर्थडे मना रही हैं इस मौके पर उनसे जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं.


26 मार्च 1969 में चेन्नई में जन्मीं मधु बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की भतीजी लगती हैं. मधु ने साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसी फिल्म से अजय देवगन ने भी डेब्यू किया लेकिन एक बात जो एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन के शो में बताई थी.


मधु और अजय देवगन का बॉलीवुड किस्सा


फिल्म फूल और कांटे से ना सिर्फ मधु ने डेब्यू किया था बल्कि अजय देवगन ने भी डेब्यू किया था. इस फिल्म को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने बनाई थी. सिद्धार्थ कनन के शो में मधु ने इस फिल्म के सेट से जुड़ी एक याद शेयर की. उन्होंने कहा, 'फूल और कांटे में मेरे को-स्टार अजय देवगन थे और उनके साथ मेरी दोस्ती होने में समय लगा. वो काफी शांत, और अकेले रहने वाले इंसान रहे हैं. उन्हें अपना कंफर्ट जोन पसंद था और उस दौरान वो कभी मैगजीन तो कभी किताब पढ़ते थे.'






एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उन्हें शांत रहना पसंद था लेकिन मैं खुद को साबित करने के चक्कर में कुछ ना कुछ उटपटांग कर जाती थी. मुझे उनसे डर भी लगता था, शुरुआत में लगा कि ये आदमी कितना अजीब है. क्योंकि फिल्म उनके पापा की थी तो मुझे लगा कि कहीं कोई गलती ना कर बैठूं जिससे मेरे हाथ से फिल्म निकल जाए.'


एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो पूरी फिल्म इसी तरह बनी. इसके बाद उन्हें 'दिलजले' करने का मौका मिला और उस दौरान उन्हें अजय का स्वभाव समझ आया. उन्हें ये पता चला कि अजय देवगन उनसे ही घुलते-मिलते हैं जो उनके दोस्त हों या जिनसे वो कुछ समय की मुलाकात कर लें. फिल्म फूल और कांटे, फिल्म दिलजले (1994) के बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई.


फूल और कांटे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे एक्शन और रोमांटिक पैक्ड फिल्म थी. वीरू देवगन ने फिल्म का निर्देशन किया था और अजय देवगन ने इससे डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 3 करोड़ में बनी फिल्म फूल और कांटे ने 12 करोड़ के आस-पास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म में मधु, अजय देवगन और अमरीश पुरी जैसे सितारे नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: Aashram 4: कब रिलीज होगा बॉबी देओल की सीरीज का चौथा सीजन? भोपा स्वामी ने दिया हिंट