हेमा मालिनी की कजिन है अजय देवगन की ये हीरोइन, इंडस्ट्री में करना पड़ा स्ट्रगल, आज कहां हैं गायब?
Madhoo Struggle: मधु ने इंडस्ट्री में फूल और कांटे और रोजा जैसी फिल्मों में काम किया है. मधु हेमा मालिनी की कजिन हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल की बात की.
Madhoo Struggle: रोजा एक्ट्रेस मधु ने जब बॉलीवुड मे डेब्यू किया था तो खूब चर्चा में रही थीं. वो अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में नजर आई थीं. इस फिल्म से वो रातों-रात चर्चा में आ गई थीं. उन्होंने रोजा जैसी फिल्में भी की हैं. आज भी एक्ट्रेस को इनकी वजह से जाना जाता है. मधु फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी उनकी कजिन हैं. हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था.
हेमा मालिनी हैं रिश्तेदार
बॉलीवुड बबल संग पॉडकास्ट में उन्होंने बताया, 'मेरे पापा प्रोड्यूसर थे. मैं हेमा मालिनी जी के घर से हूं वो मेरी कजिन हैं. मेरी मम्मी डांसर थीं. मेरा पूरा बैकग्राउंड डांस, म्यूजिक, फिल्म के आसपास ही रहा. लेकिन मैंने जो भी किया वो मैंने खुद किया.'
स्ट्रगल को लेकर उन्होंने कहा, 'सबसे पहले ये स्ट्रगल था कि मुझे मेरे पापा से कहना था कि मुझे एक्टर बनना है. क्योंकि वो चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं. सेकंड ये था कि मेरे पास सपोर्ट नहीं था और मेरे अंदर कॉन्फिडेंस नहीं था. मुझे लगता था कि मैं अगर लोगों से कहूंगी कि मुझे एक्टर बनना तो लोग हंसेंगे. मुझे सेल्फ डाउट से निकलना था. मुझे ये भी नहीं पता था कि कैसे किसी को अप्रोच करते हैं काम के लिए. ये सब मेरे लिए बहुत बड़ा स्ट्रगल था. सबसे पहले मुझे रिजेक्शन मिला.'
पहले खुद चलकर आई फिल्म फिर हुआ ये
View this post on Instagram
'मेरे पापा प्रोड्यूसर थे तो उनकी एक फिल्म थी आवारगी, जिसमें अनिल कपूर, गोविंदा और मीनाक्षी थे. उस फिल्म की सॉन्ग की रिकॉर्डिंग में मै गई थी. वहां एक प्रोड्यूसर ने मुझे देखा तो उन्होंने मेरे पापा को कहा कि उन्हें मुझे एक फिल्म में लेना है. लेकिन मेरे पापा ने इसे लेकर गुस्सा किया. लेकिन फिर मैंने अपने पापा को कहा कि हां बोल दो. फिर उन्होंने मेरी सारी ट्रेनिंग करवाई. पर जब फिल्म स्टार्ट हुई तो 4 चार दिन बाद ही उन्हें लगा कि मैं तैयार नहीं हूं. मुझे लेकर कहा गया कि ये क्या एक्टर बेनगी, ये एक्टर नहीं बन सकती और मुझे रिप्लेस कर दिया गया.
मधु ने बताया, 'प्रोड्यूसर ने ये बात मुझे या मेरे पापा को भी डायरेक्ट नहीं बताई. हमने मैग्जीन में पढ़ा था कि मधु रिप्लेस हो गई हैं. मुझे बहुत धक्का लगा था. उस वक्त मैं 16-18 साल की थी और 12वीं में थी. लेकिन फिर मैंने ठान लिया था कि अब मैं एक्टर बनकर दिखाऊंगी. मैंने फिर सबकुछ सीखा. उस फिल्म से रिजेक्ट होने के बाद मुझे फायदा ही मिला. मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया और मुझे ट्रेनिंग का पीरियड मिला.'
एक्ट्रेस अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. वो कन्नड़, मलयालम, तेलुगू फिल्मो में काम कर रही हैं. वो हिंदी फिल्म Kartam Bhugtam में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- बेटी नव्या के साथ गोवा की ट्रिप पर निकले दिशा परमार और राहुल वैद्य, कपल ने लाडली के साथ यूं की मस्ती, फोटोज वायरल