Madhoo Quits Films: एक्ट्रेस मधु 'रोजा', 'योद्धा', 'जालिम' जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 90 के दशक में इंडस्ट्री में शानदार किरदार निभाकर अपनी अलग जगह बना ली थी. लेकिन मधु ने करियर के पीक पर आकर इसे छोड़ने का फैसला लिया था. हाल ही में मधु ने एक इवेंट में खुलासा किया है कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला क्यों लिया था. मधु ने बताया है कि वह उन किरदारों से खुश नहीं थीं जो उन्हें ऑफर हो रही थीं. 


हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मधु ने तमिल, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री में काम किया है. उसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गईं थीं और उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. इंडियनएक्सप्रेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मधु ने कहा- मैं उन फिल्मों का हिस्सा रही हूं जिसमें एक्शन हीरो लीड में थे. आपको 90 के दशक का पता होगा ही.


इंडस्ट्री के लोगों को लिखा लेटर
मधु ने आगे कहा- मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी. मैंने कई फिल्मों में डांस किया है. मुझे डांस करना बहुत पसंद है लेकिन रोजा में काम करने के बाद दोबारा डांस करने पर मैं बिल्कुल खुश नहीं थी. जब मेरी शूटिंग डेट्स करीब आती थीं तो मैं नाखुश हो जाती थी. तभी मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. उसके बाद मैंने सभी को लेटर लिखा कि मैं इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. इस लेटर को लिखने के पीछे मेरी इंटेंशन ये थी कि आप लोग मुझे डिसर्व नहीं करते हो. ये बचपना और थोड़ा गुस्सा है.


इस वजह से की वापसी
मधु ने आखिरी में कहा- बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं एक आर्टिस्ट हूं और मुझे ये करना होगा. इसी वजह से मैंने वापसी की.


बता दें मधु आखिरी बार फिल्म शकुंतला में मेनका के किरदार में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. हाल ही में मधु का तमिल वेब शो स्वीट कारम कॉफी रिलीज हुआ है.


ये भी पढ़ें: 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलास