Miss World बनने के बाद Priyanka Chopra फिल्मों में नहीं करना चाहती थीं काम, मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा
Madhu Chopra On Priyanka: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी मिस वर्ल्ड बनने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती थीं.
![Miss World बनने के बाद Priyanka Chopra फिल्मों में नहीं करना चाहती थीं काम, मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा madhu chopra reveals priyanka chopra against after winning the miss world crown Miss World बनने के बाद Priyanka Chopra फिल्मों में नहीं करना चाहती थीं काम, मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/fdd4ece174721ad5b02c04a8172140101688801267910355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं. उनकी बैक टू बैक कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. मगर एक समय ऐसा था जब प्रियंका का एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था. जी हां मिस वर्ल्ड का क्राउन जीतने के बाद इंटरनेशनल आइकन बनने के लिए बहुत मेहनत की है लेकिन एक्ट्रेस बनना उनका प्लान नहीं था. ये खुद प्रियंका की मां ने खुलासा किया है.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया है कि उनकी बेटी ने मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने के लिए एक साल का गैप लिया था लेकिन उसके बाद फिल्मों में आना उनकी लिस्ट में नहीं था. वह आगे पढ़ाई करना चाहती थीं लेकिन वह अपने पेरेंट्स के कहने पर फिल्मों में आईं.
पढ़ाई करना चाहती थीं प्रियंका
द हैबिट कोच से बातचीत करते हुए मधु चोपड़ा ने कहा- वो मुंबई आई तो जाहिर सी बात है फिल्म वाले आने लगे ऑफर लेकर लेकिन वह फिल्मों के बिल्कुल खिलाफ थी. प्रियंका ने कहा- नहीं ये सब मुझे नहीं करना है. मैं पढ़ाई करना जाहती हूं. मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि हमने उससे कहा इस तरह के मौके रोज-रोज नहीं आते हैं. आपने 1 साल का गैप तो लिया ही है दो महीनें और दे दो. एक फिल्म कर लो. अगर आपको ये अच्छा नहीं लगता है तो आप वापस पढ़ाई कर सकते हैं. वो आपको वापस नहीं ले जाएंगे.
ये था पहला कॉन्ट्रैक्ट
मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका का पहला कॉन्ट्रैक्ट काफी बड़ा था. उन्होंने मुझसे कहा- मैं ये सिर्फ इसलिए कर रही हूं क्योंकि आप मुझे ये करने को कह रहे हो. मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि जब प्रियंका ने कैमरा फेस किया तो उन्हें ये अच्छा लगा और उन्होंने अपना पैशन फॉलो करने का फैसला लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)