The Kapil Sharma show: इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' में इंडस्ट्री की तीन हसीनाएं कपिल की मेहमान बनकर पहुंचीं. ये तीन हसीनाएं जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु थीं. इन तीनों ने कपिल के शो में खूब हंसी-मजाक किया और अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कई मजेदार खुलासे भी किए. वहीं मधु ने अपने पति आनंद शाह के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी कई राज खोले और बताया कि उनके पति उन्हें दिलजले फिल्म में देखते ही पसंद करने लगे थे.
शो के दौरान उन्होंने कहा " वास्तव में मुझे मेरे पति ने पहली बार दिलजले में देखा और उन्होंने सोचा, 'मुझे यह लड़की पसंद है. हमारा एक कॉमन फ्रेंड एंडी बलराज है. एंडी उनके दोस्त थे और उन दिनों हम साथ में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. एंडी एक रात आनंद से मिला और उसने उसे बताया होगा कि वह मेरे साथ शूटिंग कर रही है. तो वह उत्तेजित हो गया, 'ओह, वह मधु? दिलजले?' उसने कहा, 'मुझे वह पसंद है',
आगे मधु ने बताया "आम तौर पर, लोग पहले परिचय पुछते हैं या डेट पर जाने के लिए कहते हैं, लेकिन मेरे पति ने जो कहा, वह था, 'उसे मेरी कंपनी के लिए एक विज्ञापन, एक कैलेंडर विज्ञापन के लिए ले आओ.' अगले दिन, एंडी सेट पर आया और उसने मुझे बताया कि उसका दोस्त मुझे एक विज्ञापन करने के लिए काम पर रखना चाहता है. मैंने कहा, 'हां, यह मेरा काम है, मेरे पिता और मेरे मैनेजर से बात करो.' हमें शूटिंग के लिए बाली जाना था."
शूटिंग के आखिरी दिन उन्होंने मुझे शादी करने के लिए कहा. यह सुनकर कपिल ने मजाक में पूछा कि क्या वो अपने एड के पैसे बचाना चाह रहे थे. इस पर मधु हंसती रही और कहती रही, "मुझे आश्चर्य है कि मैं क्या सोच रही थी, मैंने कहा ठीक है. इसके आगे मैंने कुछ नहीं सोचा. आगे मधु ने बताया मुंबई लौटने के बाद उनके पैर ठंडे पड़ गए और वो हां और ना के बीच झूलती रहीं.'
फिर मधु ने कहा अंत में, हमने सगाई करने का फैसला किया और जब भी हमारा झगड़ा होता, तो मैं कहती, 'तुम मुझसे प्यार भी नहीं करते. आपने मुझे शोकेस में कार की तरह देखा. आपने मुझे दिलजले में देखा और कहा कि आप मुझे पसंद करते हैं और अभी मुझसे शादी करने का फैसला कर लिया. आपको बता दे कि मधु ने 1999 में आनंद से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं - अमाया और कीया.
मधु के करियर की बात करे तो उन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत 1991 में एक तमिल-तेलुगु फिल्म से की थी. इसके बाद उसी साल उन्होंने अजय देवगन स्टारर 'फूल और कांटे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया. मधु ने 'रोज़ा', 'कभी सोचा भी ना था' जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब काम किया.
इसे भी पढ़ेंः
Bangladesh Violence: पंडालों पर हुए हमले को लेकर बांग्लादेश के गृह मंत्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
राजस्थान में डेंगू के केस में बढ़ोतरी, अब तक 10 की मौत, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर लगी रोक