Madhubala Biopic: टाइमलेस ब्यूटी मधुबाला की बायोपिक का ऐलान, आलिया भट्ट से है खास कनेक्शन
Madhubala Biopic: टाइमलेस ब्यूटी मधुबाला आज भी अपने चाहेवालों के दिलों में जिंदा हैं. वहीं अब जल्द ही इस लीजेंड्री एक्ट्रेस पर बायोपिक बनने जा रही है, जिसे 'डार्लिंग्स' के निर्देशक डायरेक्ट करेंगे.
Madhubala Biopic: हिंदी सिनेमा की टाइमलेस ब्यूटी मधुबाला का इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान रहा है. भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में इस खूबसूरत अदाकारा का निभाया हर किरदार आज भी याद किया जाता है. वहीं एक्ट्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक का ऐलान
दरअसल, अब बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस पर फिल्म बनने जा रही है.पिछले लंबे समय इस बायोपिक को लेकर चर्चा थी लेकिन अब आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी गई है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर की है. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म का निर्माण मधुबाला की बहन मधुर ब्रिज भूषण करेंगी तो अरविंद कुमार मालवीय भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे. ये फिल्म मधुबाला वेंचर्स के बैनर तले रिलीज की जाएगी, जिसका टाइटल मधुबाला ही होगा. बता दें कि फिल्म का निर्देशन आलिया भट्ट संग डार्लिंग्स जैसी फिल्म बनाने वाले जसमीत के रेणे कर रहे हैं.
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वे ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कौन सी हीरोइन पर्दे पर मधुबाला का किरदार निभाएंगी. हांलाकि, मेकर्स ने अभी तक एक्ट्रेस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है.
बेहद दर्दनाक थी मधुबाला की मौत
बता दें कि मधुबाला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में कदम रखा था. महज 9 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले ली थी. वहीं 14 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला लीड रोल मिला. इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं मधुबाला ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखें हैं. उन्हें प्यार तो दो बार हुआ लेकिन आखिरी समय में वो तन्हा रहीं. उनकी मौत भी काफी दर्दनाक तरीके से हुई थी. बीमारी से परेशान मधुबाला ने महज 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
View this post on Instagram