हिंदू नाम से इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने कमाई थी शौहरत, 9 साल तक पड़ी रहीं बिस्तर पर, बेहद दर्दनाक थी मौत
Muslim Actress: बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी खूबसूरती की लोग आज भी मिसालें देते हैं. इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदला था.
![हिंदू नाम से इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने कमाई थी शौहरत, 9 साल तक पड़ी रहीं बिस्तर पर, बेहद दर्दनाक थी मौत madhubala is muslim actress real name is Begum Mumtaz changed her name to enter in industry हिंदू नाम से इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने कमाई थी शौहरत, 9 साल तक पड़ी रहीं बिस्तर पर, बेहद दर्दनाक थी मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/748db456bf4b4837fb56521e64d5ec5b1720600018747355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muslim Actress: बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर जगह बनाई है. अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती से ये लोगों का दिल जीत लेती हैं. अभी की जनरेशन नहीं बल्कि बीते कई दशकों से बॉलीवुड में हीरोइन्स का बोलबाला रहा है. हिंदी सिनेमा में एक एक्ट्रेस थीं जिनकी खूबसूरती की लोग आज भी मिसाले देते हैं. उनको इंडस्ट्री में द ब्यूटी ऑफ ट्रैजेडी का खिताब तक दिया गया था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मधुबाला थीं. हम सभी उन्हें मधुबाला के नाम से जानते हैं लेकिन ये उनका असली नाम नहीं था. मधुबाला एक मुस्लिम परिवार से थीं. इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. ये नाम उनके लिए लकी साबित हुआ था.
बॉलीवुड में पहले चलन था कि मुस्लिम महिलाएं इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदल लेती थीं. वो ज्यादातर हिंदू नाम ही रखती थीं. इसमें रीना रॉय तब्बू और मान्यता दत्त भी शामिल हैं. ये सारी ही एक्ट्रेसेस नाम बदलकर इंडस्ट्री में हिट हुई थीं.
View this post on Instagram
ये था असली नाम
मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म बसंत से की थी. ये फिल्म 1942 में आई थी. उसके बाद बतौर लीड उन्होंने राज कपूर के साथ 14 साल की उम्र में किया था. उनकी डेब्यू फिल्म नील कमल थी. उसके बाद से मधुबाला इंडस्ट्री में छा गई थीं. मधुबाला ने ज्यादा काम नहीं किया लेकिन जितना भी किया वो शानदार था. उन्होंने चलती का नाम गाड़ी, हाफ टिकट, तराना, बरसात की रात, फागुन, मुगल-ए-आजम जैसी कई फिल्मों में काम किया था. वो 36 साल की उम्र में ही ये दुनिया छोड़कर चली गई थीं.
View this post on Instagram
बेहद दर्दनाक हुई मौत
मधुबाला का आखिरी समय बहुत ही दर्दनाक था. वो आखिरी दिनों में बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं. रिपोर्ट्स की माने तो बहुत कम उम्र में मधुबाला कई बीमारियों का शिकार हो गई थीं. जिसकी वजह से वो बिस्तर पर पड़ गई थीं. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. वो 9 सालों तक बिस्तर पर ही पड़ी रही थीं. आखिरी समय में उन्होंने बहुत दर्द झेला और एक दिन इस दुनिया को छोड़कर चली गईं.
ये भी पढ़ें: एक सुपरस्टार ने इस एक्टर का बर्बाद कर दिया था करियर, आज 29 कंपनियों का है मालिक, पहचाना?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)