Madhubala Life: मधुबाला दिखने में जितनी खूबसूरत थीं, उनकी जिंदगी उतनी ही दर्दनाक रही. बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में एंट्री करने वाली मधुबाला ने अपने करियर में कई फिट फिल्में दीं. मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम जहां देहलवी था. मधुबाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी बुलंदियों पर पहुंचीं, पर्सनल लाइफ में उन्हें वो सुकून कभी नहीं मिला. मधुबाला ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं. मधुबाला से सिर्फ दिलीप कुमार ने ही नहीं, बल्कि किशोर कुमार ने भी मुंह मोड़ लिया था. 


दिलीप कुमार से सगाई
कहते हैं कि मधुबाला की सगाई दिलीप कुमार से हो गई थी. बी आर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' में दोनों साथ काम कर रहे थे. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए मधुबाला को ग्वालियर जाना था. डकैत इलाका होने के कारण मधुबाला के पिता ने उन्हें वहां जाने से मना कर दिया और लोकेशन चेंज करने का आग्रह किया. इस बात के लिए फिल्म के मेकर्स राजी नहीं हुए, जिसके बाद मधुबाला के पिता ने उन्हें फिल्म छोड़ने और मेकर्स को पैसे लौटाने को कहा. बी आर चोपड़ा ने दिलीप कुमार से कहा कि वे मधुबाला से जाकर इस बारे में बात करें. बहुत समझाने पर भी मधुबाला पिता के खिलाफ जाने को तैयार नहीं हुईं, जिसके बाद एक्ट्रेस पर केस फाइल किया गया. यह केस 1 साल तक चला. 


किशोर कुमार ने छोड़ा साथ
इस वाकये के बाद दिलीप कुमार और मधुबाला में दूरियां आ गईं और उनकी सगाई भी टूट गई. इसके बाद मधुबाला किशोर कुमार संग रिश्ते में आईं और दोनों ने 1960 में शादी कर ली. जब किशोर कुमार को पता चला कि मधुबाला ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं हैं, तो उन्होंने उनके लिए एक बंगला खरीदा और नर्स के साथ उन्हें वहां रहने भेज दिया. वो चार महीने में एक बार मधुबाला से मिलने जाया करते थे. उन्होंने मधुबाला का फोन तक उठाना बंद कर दिया था. एक्ट्रेस इस बात से दुखी रहती थीं कि कोई उनसे मिलने भी नहीं आता. उन दिनों मधुबाला ने तैयार होने भी छोड़ दिया था. 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया.


ये भी पढ़ें: 


4 साल बाद वापसी करने को तैयार Sonam Kapoor, फिल्म 'ब्लाइंड' से OTT पर मचाएंगी तहलका!