फिल्म फैशन के 12 साल पूरे हो गए हैं. फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने इसे लेकर खुशी जताई है. फिल्म में कंगना रनौत ने एक मॉडल शोनाली गुजराल का किरदार निभाया था जबकि प्रियंका चोपड़ा ने सुपरमॉडल मेघना माथुर का किरदार निभाया था. उस वक्त दोनों के करियर की शुरुआत हुई थी. करियर की शुरुआत में अपनी अदाकारी से दोनों एक्ट्रेस लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म को काफी कई अवार्ड्स मिलें. एक्ट्रेस की अदाकारी को काफी सराहा गया.


फिल्म में ग्लैमर वाली उस दुनिया की सच्चाई को काफी करीबी से दिखाया गया था, जिसकी लाखों लोग चाहर रखते हैं. फिल्म के 12 साल पूरे होने पर मधुर भंडारकर ने ईटी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की कहानी का आइडिया कैसे आया और प्रियंका-कंगना के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्षों के बारे में भी बताया.


ऐसे आया आइडिया


मधुर भंडारकर ने फिल्म के आइडिया को लेकर कहा,"मैंने पहले ही 'चांदनी बार', 'पेज 3' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्में बनाई थी. इन फिल्मों को काफी सराहा गया. मैं शुरू से जानना चाहता था कि रैंप वॉक के पीछे क्या चलता है, किस तरह के लोग वहां आते हैं, उनकी क्या कहानी है. मैं इनके बारे में लोगों को दिखाना चाहता था. सौभाग्य एक बार मैंने एक फैशन शो अटेंड किया और इसके बाद मैं बैक स्टेज पर गया. फैशन शो में पार्टिसिपेट करने वालों से मिला, कई मॉडल्स से बात की. और ये फिल्म बनाई."


यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट-





प्रियंका और कंगना का शानदार काम

मधुर भंडारकर ने प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के परफॉर्मेंस की तारीफ की. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि दो किरदारों का खूबसूरत तरह से जुड़ाव किया गया है. शोनाली पहले से ही सुपरमॉडल है और मेघना छोटे शहर से आती हैं और उसकी तरह सेंशेनल मॉडल बनना चाहती हैं. इन कैरेक्टर ग्लैमर वर्ल्ड की मीनिंग को दिखाते हैं. रियल लाइफ इससे भी ज्यादा डार्क है लेकिन एक फिल्ममेकर के तौर पर आपको सकरात्मक जर्नी दिखानी है. प्रियंका की जर्नी सकारात्मकता दिखाती है."


ये भी पढ़ें-


SSR Case: सुशांत के दोस्त सुनील शुक्ला ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका, दिशा सालियान केस में की सीबीआई जांच की मांग


कृति खरबंदा ने बेहद शानदार अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, 30 बच्चियों की पढ़ाई के खर्चे की ली जिम्मेदारी