नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म इंदु सरकार का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तभी से इस फिल्म का विरोध हो रहा है. अब इस डायरेक्टर ने कहा है कि उनकी फिल्म 'इंदु सरकार' को कोई देखे बिना विरोध ना करे.
बता दें कि ये फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में कई सारी ऐसी बातें हैं जो गलत तरीके से दिखाई गई हैं और कांग्रेस इस फिल्म का पुरजोर विरोध करेगी. इस पर भंडारकर ने एबीपी न्यूज़ से कहा, 'मेरी पिक्चर 70 फीसदी फिक्शन है और 30 फीसदी सच्चाई. मैंने फिल्म बनाने से पहले दिन रात रिसर्च किया. शाह कमीशन को पढा. नेताओं, इतिहासकारों और विशेषज्ञों से मिला. एबीपी न्यूज़ की खास सिरीज 'प्रधानमंत्री' देखा.
उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद इस फिल्म को बनाने का सिर्फ ये था कि आज की पीढी को उस वक्त जानकारी तो हो. अगर मुझे कोई राजनीति ही करनी होती तो मैं ये फिल्म हाल मे हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले या फिर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज करता.' मधुर का कहना है, 'आज जगदीश टाइटलर मुझे लीगल नोटिस भिजवा रहे है. पर क्या ये सच नहीं कि एक ज़माने में ये नारा वाकई दिया जाता था कि 'संजय गांधी के दो हाथ, जगदीश टाइटलर और कमलनाथ'.
मधुर भंडारकर कहते है कि 'आपातकाल पर कई किताबें लिखी गईं, दूरदर्शन तक ने डाक्यूमेंट्री बनाई पर कभी ऐसा बवाल नहीं किया गया. ये पूछे जाने पर कि क्या वो फिल्म रिलीज से पहले इंदिरा गांधी की बहू सोनिया गांधी या उनके पोते और वरुण गांधी जैसे नेताओं से मिलकर उन्हें अपनी फिल्म के बारे मे समझाएंगे? तो मधुर ने कहा, 'मैने कोई बायोपिक नहीं बनाई है लिहाज़ा मैं किसी को मिलने कि जरूरत नहीं समझता.
बता दें कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें अभिनेता नील नितिन मुकेश संजय गांधी की भूमिका निभा रहे है. इसमें इंदिरा गांधी के किरदार में सुप्रिया विनोद हैं.
फिल्म रिलीज होने से पहले मधुर पर फिल्म मे दिखाए गए इंदिया और संजय गांधी जैसे पात्रों के नाम बदलने का भी दबाव डाला जा रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर मधुर कहते है, 'मैंने ये फिल्म किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाई है. कुछ पात्रों के नाम बदलने की बात रही तो मुझे इस बारे में विचार करने दीजिए.'
आपको बता दें कि ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसमें नील नितिन मुकेश के अलावा पिंक फेम कीर्ति कुल्हारी और अनुपम खेर मुख्य किरदार में नज़र आएंगे.
यहां देखें ट्रेलर-