क्या शाहरुख खान बनेंगे Madhur Bhandarkar के 'इंस्पेक्टर गालिब'? निर्देशक ने बताई पूरी बात
Madhur Bhandarkar On Shah Rukh: मधुर भंडारकर अपनी अगली फिल्म 'इंस्पेक्टर गालिब' लेकर आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट किए जाने की चर्चाओं पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
![क्या शाहरुख खान बनेंगे Madhur Bhandarkar के 'इंस्पेक्टर गालिब'? निर्देशक ने बताई पूरी बात Madhur Bhandarkar reacts to rumours of him casting Shah Rukh Khan in his next film क्या शाहरुख खान बनेंगे Madhur Bhandarkar के 'इंस्पेक्टर गालिब'? निर्देशक ने बताई पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/ccb756155661f166feedb74f64ddb07a1664259396711465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhur Bhandarkar Casting Shah Rukh: मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की हाल ही में फिल्म ‘बबली बाउंसर’ (Babli Bouncer) रिलीज हुई है. इसमें लीड रोल में तमन्ना भाटिया नजर आई हैं. ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म को खूब सराहा जा रहा है. तमन्ना ने भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. मधुर ने ‘बबली बाउंसर’ का निर्देशन किया है. अब वह अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और अटकलें हैं कि इस फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान को एप्रोच किया है.
मधुर की अगली फिल्म का टाइटल ‘इंस्पेक्टर गालिब’ (Inspector Ghalib) बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वह शाहरुख को गालिब बनाना चाह रहे हैं. हालांकि मधुर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर सच क्या है.
अभी स्क्रिप्ट पर काम है बाकि
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मधुर ने बताया कि वह अब भी अपने ‘गालिब’ की तलाश में हैं. उन्होंने खुलासा किया कि स्क्रिप्ट रेडी है. वह लॉकडाउन के दौरान तीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, मगर बाद में वह ‘बबली बाउंसर’ में बिजी हो गए. इसलिए वह दूसरी स्क्रिप्ट को लेकर आगे नहीं बढ़ सकें. अब ‘बबली बाउंसर’ की रिलीज के बाद वह दूसरी स्क्रिप्ट पर काम करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे कि फिल्म में किसे कास्ट करना है.
फिल्म देख चौंक जाएंगे लोग
मधुर ने आगे यह भी खुलासा किया कि ‘इंस्पेक्टर गालिब’ की स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग है. मधुर के मुताबिक, अगर लोग इस बात से हैरान है कि उन्होंने ‘बबली बाउंसर’ जैसी फिल्म बनाई तो ‘इंस्पेक्टर गालिब’ को देख वे और भी सरप्राइज्ड हो जाएंगे.
शाहरुख (Shah Rukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लगभग चार साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. एक साथ तीन बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इनमें ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल हैं. वैसे वह हाल ही में रिलीज हुई अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो करते दिखे थे. उनका रोल छोटा था, मगर काफी प्रभावशाली था. इसलिए वह कैमियो में ही लोगों का दिल जीतते नजर आए थे. अब उनकी अपकमिंग फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: आलिया भट्ट के नाम पर उड़ा करण जौहर का मजाक, कॉफी विद करण के फिनाले एपिसोड का वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)