मुंबई : मधुर भंडारकर की नई विवादास्पद फिल्म 'इंदू सरकार' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स-ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. वहीं समीक्षकों से फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. फिल्मकार का कहना है वह फिल्म के कलेक्शन और फीडबैक से कमजोर नहीं होते. 'इंदू सरकार' 6.5 से 7 करोड़ के बजट में बनी है.



ऐतिहासिक इमरजेंसी पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में कृति कुलहरि प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की प्रतिक्रिया के बारे में भंडारकर ने कहा, "कलेक्शन सभ्य है और फिल्म के बजट पर विचार करना अच्छा है. मैं फीडबैक से बहुत खुश हूं. हम ज्यादातर नवांगतुक हैं. फिल्म की शूटिंग 42 दिनों में हुई."

उन्होंने कहा, "फिल्म ने पहले ही 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. मैं बहुत खुश हूं. हमने सैटेलाइट और डिजिटल अधिकारों से कलेक्शन किया है. हम इस पर काम कर रहे हैं."



उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया शानदार है. मैंने 'इंदू सरकार' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया ही सुनी है." भारत में रिलीज हुई फिल्म के लिए भंडारकर को फिल्म महोत्सव तक ले जाने की उम्मीद है.

यह फिल्म अनिल कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत 'मुबारकां' के साथ रिलीज हुई. वहीं भंडारकर का कहना है कि दोनों फिल्मों की तुलना करना सही नहीं है.