नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंदु सरकार' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. आपको बता दें कि भारत में इमरजेंसी के समय पर बनी इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' में नील नितिन मुकेश दिवंगत नेता संजय गांधी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की सारी कास्ट मौजूद रही.
फिल्म के ट्रेलर से साफ हो जाता है कि यह फिल्म देश की उस आम जनता की कहानी बयान करती है जिसे की बिना किसी वजह के इमरजेंसी के समय में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पिंक फिल्म से पहचान हासिल करने वाली कीर्ति कुल्हारी इसके खिलाफ आवाद बुलंद करती और अनुपम खेर उनका साथ देने के लिए आगे आते हैं.
2 मिनट की ज्यादा के इस फिल्म के ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग बोले गए हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर उस समय की घटनाओं की झलक दिखाई देती है.
इस ट्रेलर में नील नितिन मुकेश बोलते हैं, ''इमरजेंसी में इमोशन नहीं, मेरे ऑर्डर चलते हैं.'' इस फिल्म सुप्रिया मोहन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी.
'फैशन', 'पेज 3' जैसी हिट फिल्में बनाने और नेशनल अवॉर्ड जीतन वाले डायरेक्टर मधुर भंडारकर के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है क्योंकि उनकी 'कैलेंडर गर्ल' और 'हिरोइन' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रही हैं. इस फिल्म में अनु मलिक और बप्पी लहरी ने संगीत दिया है. यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
ट्रेलर यहां देखें :