26 साल बाद साथ आए माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और इंद्र कुमार, ये रही फिल्म की पूरी डिटेल्स
![26 साल बाद साथ आए माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और इंद्र कुमार, ये रही फिल्म की पूरी डिटेल्स madhuri dixhit anil kapoor and inder kumar reunite after 26 years of beta film 26 साल बाद साथ आए माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और इंद्र कुमार, ये रही फिल्म की पूरी डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/15145252/madhuri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की ऑन स्क्रीन जोड़ी उन बहुत कम जोड़ियों में से हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. ऐसे ही फैंस के लिए अच्छी खबर है कि ये जोड़ी एक बार फिर से परदे पर साथ नजर आने वाली हैं. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी 18 साल बाद फिल्म ‘टोटल धमाल’ में एक बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है.
डायरेक्टर इंद्र कुमार की इस फिल्म शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 'शूटिंग के पहले दिन काफी अच्छा लगा! टोटल धमाल की शूटिंग शुरू हो गई है. माधुरी दीक्षित, इंद्र कुनार और मैं 26 सालों बाद एक साथ काम कर रहे हैं. लेकिन हमारी क्षमता 'बेटा' के दिनों जैसी ही है. ये सफर काफी मजेदार होने वाला है.'
How I love the first day of shoot! #TotalDhamaal begins today! @MadhuriDixit, @Indra_kumar_9 & I are working together after 26 years but the energy and vibe is the same as it was during #Beta! It’s going to be an epic ride! Let’s get the camera rolling! @foxstarhindi @ADFfilms https://t.co/lZBJ3rYJqF
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 14, 2018
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्ट इंद्र कुमार ने बताया है कि फिल्म 'बेटा' के 26 साल बाद हम तीनों साथ में शूटिंग कर रहे हैं और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर वो बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित पति-पत्नी के रोल में नजर आएंगे.
इसके आगे उन्होंने कहा, "फिल्म को लेकर मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं बता सकता कि इसमें अनिल कपूर का नाम अविनाश होगा और हम सभी उन्हें अवि कहकर बुलाया करते हैं." आपको बता दें कि ये फिल्म 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने आखिरी बार फिल्म 'लज्जा' में साथ काम किया था.
इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा भी नजर आने वाले हैं. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने दर्जनों फिल्में साथ की हैं, जिनमें 'हिफाज़त', 'तेजाब', 'परिंदा' 'राम लखन', 'किशन कन्हैया', 'बेटा', 'खेल', 'पुकार' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। दोनों ने 'दिल तेरा आशिक' और 'घरवाली बाहरवाली' जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)