Bollywood Stars Kids Urdu Names: हर पैरेंट्स अपने बच्चों का नाम काफी सोच समझकर रखते हैं. इसके लिए कई पैरेंट्स गूगल से सर्च करते हैं तो कई लोग ज्योतषियों से भी नाम पूछकर रखते हैं. वहीं कई अपने बच्चों कना नाम थोड़ा यूनिक रखते हैं.. बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस मामले में आगे हैं. ये सितारे भी अपने बच्चों का नाम  थोड़ा हटकर रखने में विश्वास रखते है या यूं कहिए कि इन सितारों ने अपने बच्चों के ऑफबीट नाम रखे हैं. इन स्टार्स ने अपने किड्स के लिए उर्दू और अरबी नाम सिलेक्ट किए हैं. करीना कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित तक इस लिस्ट में शामिल हैं चलिए जानते हैं और किन सितारों ने अपने बच्चों के ऑफबीट नाम रखे हैं. 


करीना कपूर खान और सैफ अली खान
बॉलीवुड के रॉयल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर 2016 को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है. बाद में साल 2021 में बेबो ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा. अरबी में 'तैमूर' शब्द का अर्थ 'आयरन' होता है.




अमृता सिंह और सैफ अली खान
नवाब पटौदी  सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह ने 12 अगस्त, 1995 को एक बेटी, सारा अली खान का वेलकम किया था. वहीं 5 मार्च, 2001 को इनके यहां एक बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ.  इब्राहिम अरबी नाम है.




इमरान हाश्मी और परवीन साहनी
इमरान और परवीन बचपन के दोस्त हैं. 10 साल के रिलेशनशिप के बाद, उन्होंने आखिरकार 14 दिसंबर 2006 को एक निकाह समारोह में शादी कर ली थी. उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम अयान रखा है.  अयान अरबी नाम है जिसका मतलब 'गिफ्ट ऑफ गॉड' है.




ऋतिक रोशन और सुजैन खान
बी-टाउन के हैंडसम हंक, ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं हरेन और हिरदान. इन्होंने अपने बेटों के लिए दो यूनीक इंडियन नाम चुने. ह्रदय का अर्थ है 'बड़ा दिल वाला व्यक्ति', जबकि हरेन अरबी शब्द रेहान अर्थ है 'भगवान का चुना हुआ.'




अमृता अरोड़ा और शकील लड़क
अमृता अरोड़ा एक पंजाबी हैं, जबकि उनके पति शकील लड़क मुस्लिम हैं. अंतर-धार्मिक जोड़े ने तीन अलग-अलग संस्कृतियों (ईसाई, इस्लाम और पंजाबी) के बाद शादी के बंधन में बंध गए थे. बाद में, लवबर्ड्स ने अपने बच्चों के लिए दो खूबसूरत नाम चुने. रेयान का अर्थ है 'स्वर्ग का द्वार' और अज़ान का अर्थ है 'शक्तिशाली.'




संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त ने 7 फरवरी, 2008 को मान्यता दत्त के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि  उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों के नाम रखने के लिए फारसी, अरबी और हिब्रू से इंस्पीरेशन ली. शाहरान शाह (शाही), और रान (नाइट) से लिया गया है, जिसका अर्थ है शाही शूरवीर, चंद्रमा जैसा, राजा या योद्धा. जबकि उनकी बेटी इकरा के नाम का मतलब हिब्रू में 'शिक्षित करना' और अरबी में इसका मतलब 'पढ़ना' होता है.




आमिर खान और किरण राव
अपनी पहली पत्नी रीना दत्त के साथ शादी टूटने के बाद, आमिर खान ने निर्देशक-निर्माता किरण से शादी की थी. हालांकि अब ये जोड़ी भी अलग हो गई है. इस कपल ने बच्चा पैदा करने के लिए आईवीएफ-सरोगेसी का रास्ता अपनाया और अपने बेटे का नाम आजाद राव खान रखा. आमिर-किरण ने अपने बेटे का नाम आमिर के परदादा, मौलाना आज़ाद जो एक फेमस फ्रीडम फाइटर के नाम पर रखा था. आजाद का मतलब है 'मुक्त, आजाद या स्वतंत्र.'




शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. एक्टर ने एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान से शादी की है. इनके पहले बच्चे का नाम आर्यन खान है, जिसका मतलब है स्ट्रेग्थ, वारियर, नोबल किंग. वहीं SRK के दो और बच्चे हैं, सुहाना और अबराम. अरबी में सुहाना का मतलब 'एक स्टार का नाम' होता है, वहीं अबराम हिंदू और इस्लामी दोनों नामों का कॉम्बिनेशन है.




माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने डॉ श्रीराम नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी कर ली थी. बाद में माधुरी ने अपना बेस यूएस में शिफ्ट कर लिया. लवबर्ड्स ने अपने बेटों के लिए आयरिश नाम चुना है. रेयान का मतलह अरबी में 'गेट्स ऑफ पैराडाइज/हेवन, संस्कृत में 'लिटिल प्रिंस' और जेविश में 'ग्रेसफुल' होता है. वहीं उनके दूसरे बेटे  आरिन के नाम का मतलब है 'माउंटेन स्ट्रेग्थ.'




ये भी पढ़ें:-
Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी दिसंबर में लेंगी सात फेरे, यहां मिलेगी उनकी शादी की पूरी डिटेल!