26 साल बाद Madhuri Dixit और Karisma Kapoor ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'शाहरुख सर की कमी है बस..'
Madhuri Dixit-Karisma Kapoor Video : करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का डांसिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को 'दिल तो पागल है' कि याद आ रही है.
![26 साल बाद Madhuri Dixit और Karisma Kapoor ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'शाहरुख सर की कमी है बस..' Madhuri Dixit and Karisma Kapoor Dance Video Viral On Social Media Fans Missing Shah rukh Khan 26 साल बाद Madhuri Dixit और Karisma Kapoor ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'शाहरुख सर की कमी है बस..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/64587d371074c82d3317b9a826153b3f1685532593152357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit-Karisma Kapoor Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित 90 के दशक सुपरहिट हीरोइनें रही हैं. दोनों ने उस ज़माने में कई हिट फिल्में दी हैं जिन्हें देखना लोग आज भी पसंद करते हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी 'दिल तो पागल है' जिसमें माधुरी और करिश्मा कपूर ने साथ काम किया था और फैंस ने इस जोड़ी को काफी पसंद किया था.अब 26 साल बाद करिश्मा और माधुरी ने फिर से अपनी दोस्ती की एक झलक फैंस को दिखाई है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
दरअसल, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों मस्ती से डांस करती नज़र आ रही हैं. अब ये बात तो सभी जानते हैं कि माधुरी और करिश्मा दोनों ही कितनी बेहतरीन डांसर्स हैं ऐसे में जब दोनों ने साथ में आकर कमर मटकाई है तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो की खास बात ये है कि दोनों ही अभिनेत्रियां एकदम सिंपल लुक में काफी कूल नज़र आ रही हैं.
दोनों ने ऐसे चलाई कमर...
माधुरी ने जहां पीले और पर्पल कलर की वनपीस ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं करिश्मा ने ब्राउन रंग का चैक्स वाला कुर्ता पायजामा कैरी किया है. वीडियो के अलावा दोनों ने इस मूमेंट की अपनी कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं जिनमें उनका फ्रेंडशिप बॉन्ड साफ नज़र आ रहा है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं करीना कपूर, चिंत्रागदा सिंह और भूमि पेडनेकर ने भी इनके पोस्ट पर कमेंट कर तारीफ की है. वीडियो और फोटोज़ शेयर करते हुए माधुरी ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'दोस्ती वाला डांस'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' साल 1997 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्में शाहरुख खान भी लीड रोल में थें. तीनों के बीच एक दोस्ती दिखाई थी जो लोगों के दिल को छू गई थी. 'दिल तो पागल है' उस ज़माने की हिट फिल्मों से एक है. जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था.
ये भी पढ़ें: Carry On Jatta 3: पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नए लुक में पहुंचे आमिर खान, बताया क्यों हो गया है ऐसा हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)