Madhuri Dixit Childhood Photos: तस्वीर में नजर आ रही इस बच्ची को आप अच्छे से पहचानते हैं. जो 'एक दो तीन...', 'मेरा पिया घर आया' और भी कई सुपरहिट गानों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे चुकीं माधुरी दीक्षित हैं. माधुरी दीक्षित किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और शायद ही कोई हो जो उन्हें पसंद ना करता हो. माधुरी दीक्षित ने अपनी मुस्कान और जबरदस्त एक्टिंग स्किल से लोगों का दिल जीता है. 


माधुरी दीक्षित ने 80's में बॉलीवुड डेब्यू किया था और उम्र के इस पड़ाव पर उनकी खूबसूरती कहीं से कम नहीं हुई है. माधुरी दीक्षित ने किस फिल्म से डेब्यू किया, कब शादी की और अब क्या करती हैं चलिए कुछ खास बातें बताते हैं.






माधुरी दीक्षित की डेब्यू फिल्म


15 मई 1967 को मुंबई में मराठी परिवार में जन्मीं माधुरी दीक्षित की परवरिश एक मिडिल क्लास फैमिली में हुई. माधुरी कोकणाष्ठा ब्राह्मण परिवार को बिलॉन्ग करती हैं. माधुरी की दो बड़ी बहने और एक बड़े भाई हैं. माधुरी ने 8 साल की उम्र में कत्थक डांस सीखा था और बाद में क्लासिक डांस भी सीखा. माधुरी ने माक्रोबायोलॉजी सबजेक्ट में बीएससी किया है. साल 1984 में की फिल्म अबोध से माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड डेब्यू किया था जो हिट हुई थी.


माधुरी दीक्षित की फिल्में


माधुरी दीक्षित को फिल्म इंडस्ट्री में आए लगभग 40 साल हो गए हैं. इन सालों में इन्होंने 'तेजाब', 'दयावान', 'पाप का अंत', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल तो पागल हैं', 'कोयला', 'खलनायक', 'राम लखन', 'किशन कन्हैया', 'बेटा', 'राजा', 'परिंदा', 'याराना', 'जमाई राजा', 'प्यार का देवता' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. 2000's के बाद माधुरी ने 'देवदास', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'लज्जा', 'पुकार', 'आजा नच ले' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्में कीं.






माधुरी दीक्षित की शादी और बच्चे


माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में वहीं के भारतीय मूल के डॉ श्रीराम नेने के साथ शादी कर ली. माधुरी और श्रीराम नेने के दो बेटे अरीन और रेयान नेने है. माधुरी ने फिल्मों में काम कम करते हुए कई साल परिवार को दिया. कुछ साल पहले ही माधुरी इंडिया हमेशा के लिए शिफ्ट हो चुकी हैं.


माधुरी दीक्षित अब क्या करती हैं?


माधुरी दीक्षित किसी ना किसी रिएलिटी शो में बतौर जज नजर आ जाती हैं. माधुरी ने श्रीराम नेने के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जिसमें कई हिट मराठी फिल्में बन चुकी हैं. इसके अलावा माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. माधुरी दीक्षित की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 है जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: Birthday Special Gauri Pradhan: गंभीर स्वभाव की गौरी प्रधान ने कैसे की चुलबुले हितेन तेजवानी से शादी? दिलचस्प है लव स्टोरी