Madhuri Dixit Career: लगातार 7 फिल्में फ्लॉप होने के बाद टूट गई थीं माधुरी दीक्षित, फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल'
Madhuri Dixit Career: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सफल सितारों में शुमार हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि करियर की शुरुआत में उनकी लगातार 7 फिल्में फ्लॉप हुई थी जिसके बाद वह टूट गई थीं.
Madhuri Dixit Career: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर चुकी हैं. एक्टिंग से लेकर डांस में उनका आज भी कोई सानी नहीं है. माधुरी ने बहुत कम उम्र में करियर की शुरुआत की थी, लेकिन शुरुआत में ही उनकी लगातार 7 फिल्में फ्लॉप हो गई. जिसके बाद वह बहुत टूट गई थीं. हालांकि, इस दौरान मां और बहनों ने उनका बहुत साथ दिया.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं 7 फिल्में
माधुरी फिल्म अबोध में गौरी नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद माधुरी ने कई फिल्मों में काम किया जिसमें 'आवारा बाप', 'स्वाति', 'हिफाजत', 'उत्तर दक्षिण' और 'खतरों के खिलाड़ी' शामिल हैं. ये सभी फिल्में बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं, जिसके बाद माधुरी टूट गई थीं.
View this post on Instagram
बहुत रोती थीं माधुरी दीक्षित
एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं घर पर बहुत रोती थी, लेकिन मां और बहनों ने मुझे हिम्मत दिलाई. मां कहती थीं कि चिंता मत कर, एक दिन तू जरूर सफल होगी.' मां की बातों से माधुरी बहुत प्रभावित हुईं और फिर से फिल्मों में काम करना शुरू किया.
ऐसे बदली माधुरी दीक्षित की किस्मत
साल 1988 में माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब रिलीज हुई. ये फिल्म सफल हुई और साथ ही गाने 'एक दो तीन' में माधुरी के डांस की भी जमकर तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसी साल माधुरी की एक और फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम है 'दयावान'. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. इसमें 'आज फिर तुमपे प्यार आया' गाने पर माधुरी और विनोद खन्ना का इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा.
View this post on Instagram
इस फिल्म ने बनाया सुपरस्टार
इसके बाद माधुरी (Madhuri Dixit) को एक के बाद एक बड़ी फिल्में मिलने लगीं. सुभाष घई की फिल्म राम लखन ने माधुरी दीक्षित को सुपरस्टार बना दिया. इसमें उन्होंने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ काम किया था. ये मूवी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. माधुरी की सफल फिल्मों में 'खलनायक', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल', 'परिंदा', 'जमाई राजा', 'साजन', 'बेटा', 'दिल तो पागल है' 'राजा', 'याराना', 'अंजाम', 'पुकार' और 'देवदास' शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Jubin Nautiyal के फैंस के लिए बुरी खबर, सीढ़ी से गिरने के बाद सिंगर को आई गहरी चोट, अस्पताल में भर्ती