Madhuri Dixit Vacation: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खास इच्छा जाहिर की है. इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने एक कैप्शन लिखा.
माधुरी ने शेयर की फोटोज
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे वापस ग्रीस ले चलो.' 'धक धक गर्ल' ने बताया कि वो ग्रीस जाना चाहती हैं. शेयर की गई अनदेखी तस्वीरों में एक्ट्रेस और नेने साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं. दोनों ग्रीस की कई जगहों पर खूबसूरत और रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार माधुरी की ये तस्वीरें पुरानी हैं, जो कि उन्होंने शादी की सालगिरह ग्रीस में मनाने के दौरान ली थीं. तस्वीरों पर उनके फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि धक धक गर्ल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपने खूबसूरत पोस्ट से इंटरनेट को गुलजार रखती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में माधुरी अपनी फिल्म 'भूल भुलैया' के को-एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ 'हम आपके हैं कौन' के पॉपुलर गाने 'पहला पहला प्यार है' पर झूमती नजर आईं. इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार और ‘भूल भुलैया’ के ‘रूह बाबा’ कार्तिक आर्यन ने ‘मंजुलिका’ माधुरी दीक्षित के साथ 'पहला पहला प्यार है' गाने पर डांस किया.
इस फिल्म में दिखी थीं माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म में माधुरी के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल में हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ को काफी अच्छे रिएक्शंस मिले. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी.