(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'नहीं जानता था वो सुपरस्टार हैं', माधुरी दीक्षित संग शादी को लेकर बोले डॉ श्रीराम नेने
Madhuri Dixit माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की .डॉ नेने ने खुलासा किया कि वे एक्ट्रेस से शादी करने से पहले नहीं जानते थे कि वे सुपरस्टार हैं..
Madhuri Dixit- Dr Shri Ram Nene: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने डॉ श्रीराम नेने से शादी की है. ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं. शादी के सालों बाद भी कपल की केमिस्ट्री जबरदस्त है. माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस संग अपनी शादी को लेकर बात की और कईं चौंकाने वाले खुलासे भी किए.
सुपरस्टार माधुरी से शादी करने पर क्या बोले पति डॉ नेने
दरअसल रणवीर अल्लाहबादिया ने बातचीत के दौरान यह पूछे जाने पर कि किसी सेलिब्रिटी से शादी करना कैसा होता है? तो इस सवाल पर माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने ने कहा, “मैं उन्हें उस तरह से नहीं जानता. वह मेरी पत्नी और पार्टनर है, और मेरा प्रोत्साहन भी वही है. हम एक ऐसी शादी में पार्टनर हैं जहां हम हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं.
अगर आप उस प्रकार का रिश्ता डेवलेप करते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने क्या किया. मैं कभी उनकी पिछली हिस्ट्री नहीं जानता था और वह कभी मेरा नहीं जानती थीं हम बहुत अलग दुनिया से आए हैं फिर भी एक जैसे हैं. जैसा सबरीजन महाराष्ट्र, वैसी ही भाषा और बैकग्राउंड. हम दोनों में से किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. मैं कहूंगा कि ये मेरी लाइफ की सबसे अमेजिंग चीज़ है. ''उन्होंने आगे कहा, “जब आपको अपना सोलमेट मिल जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप लिविंग के लिए क्या करते हैं. एट द एंड ऑफ द डे आपका रिश्ता और आपके साथ मिलकर की गई मौज-मस्ती मायने रखती है,''
View this post on Instagram
माधुरी और डॉ नेने की शादी में क्या चुनौतियां आई
उन्होंने अपनी शादी में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की. डॉ नेने ने कहा, “हमारा मेन चैलेंज गुमनामी था. हम बस नॉर्मल लोगों की तरह रहना चाहते थे. सबसे लकी बात ये है कि हम दोनों इसे एंजॉय करते हैं. हम हर चीज़ के लिए बहुत आभारी हैं.”
डॉ नेने ने की माधुरी दीक्षित की तारीफ
उन्होंने पत्नी माधुरी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद जमीन से जुड़ी हुई हैं और अपने फैंस सहित सभी के साथ रिस्पेक्ट के साथ पेश आती हैं. डॉ नेने ने कहा, “हम अच्छे इंसान बनने की कोशिश करते हैं. और मुझे लगता है, यही हम सभी के लिए मंत्र होना चाहिए. यही हमें एक बेहतर समाज की ओर ले जाएगा. मेरे बच्चों ने इसे अपनाया है, जिससे मैं बेहद प्रभावित हूं.''
यह भी पढ़ें: 'चंदू चैंपियन' ने आते ही बिगाड़ा 'मुंज्या' का खेल, पहले दिन इतने कलेक्शन के साथ शरवरी वाघ की फिल्म को दी मात