Madhuri Dixit Mother Demise: माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
Madhuri Dixit Mother Death: बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता देशमुख का आज सुबह निधन हो गया. मुंबई में आज उनका अंतिम संस्कार होगा.
![Madhuri Dixit Mother Demise: माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार Madhuri Dixit mother Snehlata Dixit demise funeral to be held in worli at mumbai Madhuri Dixit Mother Demise: माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/f8910eb825541fa632ab4e981897c4191678596956519454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit Mother Death: सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माधुरी की मां स्नेहलता देशमुख (Snehlata Deshmukh) का निधन हो गया है. मां के निधन से माधुरी एकदम टूट गई हैं.
माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन
माधुरी दीक्षित की मां का निधन आज यानी 12 मार्च 2023 की सुबह करीब 8.40 बजे हुआ था. एक्ट्रेस की मां की उम्र 91 साल थी. मुंबई के वर्ली में आज दोपहर करीब 3 या 4 बजे उनकी मां का अंतिम संस्कार होगा. माधुरी दीक्षित अपनी मां के बेहद करीब थीं. ऐसे में वह अपने मां के जाने से बहुत ज्यादा दुखी हैं.
मां के साथ माधुरी दीक्षित का आखिरी बर्थडे
माधुरी दीक्षित ने पिछले साल जून में अपनी मां का 90वां जन्मदिन मनाया था और अपनी मां को बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अपनी मां के साथ यादों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे आई! कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है. वे वाकई सही कहते हैं. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सबक सिखाया है, वह आपके लिए मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है. मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं.”
View this post on Instagram
मां से सीखी ये है बात
माधुरी दीक्षित के करियर के शुरुआती दिनों में उनकी मां ने उनका बहुत सपोर्ट किया था. फिल्म की शूटिंग हो या फिर कोई इवेंट हो, उनकी मां हमेशा माधुरी के साथ रहती थीं. एक्ट्रेस कई बार कह चुकी हैं कि स्टार होने के बावजूद एक आम जिंदगी जीने में उनकी मां का बहुत बड़ा हाथ है. उनकी मां ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया है.
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik की मौत मामले में सामने विकास मालू ने जारी किया बयान, कहा- हम 30 साल से थे दोस्त...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)