‘‘मेरे बच्चे मुझे नृत्य करते देखना पसंद करते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वे अपने दोस्तों से अधिक जानते हैं, जो उनसे कहते हैं कि ‘तुम्हारी मम्मी एक अच्छी नर्तकी हैं’.
माधुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मेरा बेटा आता है और मुझसे पूछता है, ‘माँ क्या आप हिप हॉप जानती हो?" मैंने उसे ‘के सेरा सेरा’ देखने के लिए कहा. वह वापस आया और कहा, ‘वाह, आप अब एक अच्छी माँ हो!’’
52 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि नृत्य उनके जीवन का इतना बड़ा हिस्सा रहा है कि वह इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि नृत्य करना मुझे बेहद पसंद है और मैं कहीं भी नृत्य कर सकती हूं.