एक वक्त था जब संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के प्यार के चर्चे फिल्मी गलियारों में आम हुआ करते थे, हालांकि दोनों ने कभी भी अपने इस रिश्ते को सबके सामने कबूल नहीं किया. लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ में फिल्में करना बंद कर दिया.


आखिरी बार ये दोनों साल 1997 अफजल खान निर्देशित फिल्म 'महानता' में नजर आए थे. लेकिन अब करीब 22 साल बाद ऑनस्क्रीन साथ में नजर आने वाले हैं फिल्म 'कलंक' में.


इस फिल्म में दोनों ने करीब 21 साल बाद काम किया. इस बीच दोनों ही एक्टर्स अपने जीवन में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब इन दोनों की एक्वेशन कैसी है, इस बात का खुलासा हाल ही में खुद माधुरी ने मुंबई मिरर से बात करते हुए किया. माधुरी ने बताया कि इन दिनों वो अपने बच्चों को लेकर बाते करते हैं.


#Kalank के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वरुण धवन ने बताया सेट पर संजय दत्त माधुरी को कहते थे 'मैम'



उन्होंने कहा, ''हम दोनों एक दूसरे की टांग खीचते रहते हैं. अब हम दोनों के बच्चे हैं और हम अक्सर उनकी शिक्षा को लेकर बातें करते हैं. उनके साथ दोबारा काम करके मजा आया.'' दोनों के रिश्ते कितने बदल गए हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के सेट पर संजय, माधुरी को मैम कहकर बुलाते थे. आपको बता दें कि माधुरी और संजय अब तक कुल 7 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और कलंक उनकी 8वीं फिल्म होगी.


कुछ ऐसे हुई थी मोहब्बत की शुरुआत


साल 1986 में माधुरी की फिल्म तेजाब आई और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. जिस वक्त माधुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही थी उस समय तक संजय दत्त इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन चुके थे.


हालांकि उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थी लेकिन क्योंकि वो सुनील दत्त के बेटे थे इसलिए इंडस्ट्री में उनकी खास पकड़ थी. 1988 में दोनों की फिल्म आई 'खतरों के खिलाड़ी' और 1989 में 'कानून अपना-अपना' हालांकि ये फिल्में कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन इससे संजय और माधुरी की दोस्ती जरूर हो गई.




इसके बाद साल 1991 में आई फिल्म 'साजन', ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और संजय और माधुरी एक दूसरे के करीब आने लगे. हालांकि दोनों ने एक दूसरे से अपने रिश्ते को कभी कोई नाम नहीं दिया लेकिन उस वक्त की फिल्मी मैगजीन इनके इश्क के किस्सों से भरी रहती थी.


308 नहीं बल्कि इन 6 लड़कियों के लिए धड़कता था संजय दत्त का दिल


खबर तो यहां तक आई थी कि दोनों गुपचुप शादी भी करना चाहते थे. लेकिन इनकी प्रेम कहानी में मोड़ तब आया जब साल 1993 में संजय दत्त को 1991 में हुए बम धमाकों और अवैध हथियार रखने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि संजय के गिरफ्तार होने के बाद से माधुरी ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. उस दौरान न वो कभी संजय से मिलने जेल पहुंची और न ही कभी मीडिया में उनके बारे में कोई बात की.