श्रीदेवी से आखिरी मुलाकात को याद कर भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, जानिए क्या कहा
आपको बता दें कि माधुरी जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में नज़र आने वाली हैं. इन दिनों माधुरी सहित पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है.
पिछले साल श्रीदेवी की मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया था. बॉलीवुड सितारे हों या फिर आम लोग कोई भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहा था कि श्रीदेवी दुनिया में नहीं रहीं. हाल ही में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि वो अब भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाती हैं. माधुरी ने श्रीदेवी से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में भी बताया है.
अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए माधुरी ने बताया, ''हम दोनों आखिरी बार मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में मिले थे. श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ आई थीं और बहुत खुश थीं.'' माधुरी ने ये भी कहा कि श्रीदेवी का यूं चले जाना बताता है कि ज़िंदगी कितनी छोटी है.
अभिनेत्री ने कहा, ''यही वजह है कि हमें हर दिन को अच्छे से जीना चाहिए. अपने बच्चों के साथ समय बिताएं. परिवार को भी समय दें क्योंकि आपको पता नहीं है कि कल क्या होने जा रहा है. श्रीदेवी के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में बहुत खालीपन हो गया है.''
आपको बता दें कि माधुरी जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में नज़र आने वाली हैं. इन दिनों माधुरी सहित पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है.
इस फिल्म में जो रोल माधुरी दीक्षित कर रही हैं वो पहले श्रीदेवी करने वाली थीं. लेकिन उनकी मौते के बाद इसे माधुरी करती दिखेंगी. इस पर माधुरी कहती हैं कि श्रीदेवी की मौत को डाइजेस्ट करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ''जो कुछ भी हुआ उसे स्वीकार कर पाना मुश्किल था. वो खबर शॉकिंग थी.''
उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ तब भी वो शॉक्ड थीं लेकिन फिल्ममेकर्स भी फंसे हुए थे और फिल्म तो बनानी ही थी.
'धमाल' फिल्म की तीसरी फ्रेंजाइस फ़िल्म 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, बमन ईरानी, रितेश देशमुख भी प्रमूख भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म का निर्देशन इंद्रकुमार ने किया है . फिल्म 22 फरवरी को रिलीज की जाएगी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)