मुम्बई : 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर के साथ 'घाघरा' गाने पर जमकर डांस किया था, जो फिल्म की तरह ही सुपरहिट साबित हुआ था.अब एक बार फिर से माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर एक ही फ्रेम में नजर आएंगे.‌ फिल्म का नाम है 'बकेट लिस्ट' जो कि बतौर हीरोइन माधुरी की पहली मराठी फिल्म है और पहली बार रणबीर भी किसी मराठी फिल्म में नज़र आएंगे. हालांकि इस फिल्म में एक बेहद खास और छोटे से कैमियो में नजर आएंगे.

'बकेट लिस्ट' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब एबीपी न्यूज़ से रणबीर के साथ दोबारा काम‌ करने के बारे में माधुरी से सवाल किया, तो माधुरी ने कहा, "फिल्म के इस सीन को लेकर हमें रणबीर का ख़्याल आया. फिल्म के डायरेक्टर तेजस मेरे पास आए और मुझसे पूछा, 'कैसा रहेगा अगर...', मैंने कहा, "कौन... रणबीर...? चलो करते हैं."



माधुरी ने इसी किस्से को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने‌ कहा कि मैंने तो (रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए) तो हां कर दी है, उनकी हामी भी तो ज़रूरी है. ग़ौरतलब है कि रणबीर ने बहुत गरीमा दिखाई और फिल्म में काम‌ करने के लिए हां‌ कर दी. रणबीर बहुत चार्मिंग और वंडरफुल इंसान हैं. इस तरह वो अब इस फिल्म का हिस्सा हैं और हम‌ सभी इस बात को लेकर हम काफी खुश हैं."

माधुरी ने 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर के साथ काम करने के अनुभव को भी हमारे साथ साझा किया और कहा, " मैंने जब इस गाने के बारे में सुना तो मुझे ये बेहद पसंद आया और मैंने इसके लिए फौरन हां कर दी क्योंकि रणबीर मेरे फेवरिट एक्टर हैं. बहुत अच्छा काम‌ करते हैं." माधुरी ने गाने की शूटिंग के अनुभव के बारे में बताया, "शूटिंग के दौरान हमें बहुत मजा आया. हमारी केमिस्ट्री देखने लायक थी."



बता दें जहां माधुरी दीक्षित एक बार फिर से रणबीर के साथ नजर आनेवाली हैं, तो वहीं इसी फिल्म में वो रेणुका शहाणे के साथ भी‌ दोबारा काम करने जा रही हैं. माधुरी और रेणुका ने इससे पहले 24 साल पहले रिलीज़ हुई 'हम आपके हैं कौन?' में दो बहनों का किरदार निभाया था. माधुरी ने रेणुका के बारे में कहा, "जब डायरेक्टर ने कहा कि हम इस रोल के लिए रेणुका के बारे में सोच रहे हैं‌ तो मैंने कहा कि वही होनी चाहिए. मैं नहीं चाहती कि कोई और वो रोल करे. मैं चाहती हूं कि रेणुका ही ये रोल करे."

माधुरी ने आगे बताया, "इस फिल्म में काम करने को लेकर रेणुका को किसी तरह की समस्या आ रही थी. मैंने फिर रेणुका को फोन किया और पूछा कि क्या आप ये रोल नहीं कर रहे हो, तो उन्होंने फौरन कहा कि मैं ये रोल कर रही हूं.... हमारा कनेक्ट बहुत अच्छा है. इस फिल्म में भी हम बहनों का किरदार निभा रहे है, मगर हमारे रोल काफ़ी अलग‌ तरह के हैं, जो बहुत जज़्बाती और खूबसूरत है."

यहां देखें माधुरी की मराठी फिल्म का ट्रेलर