'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट, कहा- 'फाइनल टेस्ट थिएटर्स में होगा'
Madhuri Dixit On Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश पर भूल भुलैया 3' एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने रिएक्ट किया है.
Madhuri Dixit On Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश होने वाला है. दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने टकराने के लिए तैयार हैं. कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' एक साथ 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं. इसे लेकर 'भूल भुलैया 3' एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म की सक्सेस ऑडियंस पर डिपेंड करेगी.
पिंकविला से बातचीत करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा- 'मुझे लगता है कि पहले भी, मुझे दिल या बेटा याद नहीं है, एक ही समय में दो फिल्में रिलीज हुई थीं और इसी तरह, दोनों फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट और सब कुछ, और दोनों फिल्में अच्छी चलीं. तो आपको कभी पता नहीं चलता. ये ऑडियंस पर निर्भर है.'
'फाइनल टेस्ट थिएटर में है...'
माधुरी दीक्षित ने आगे कहा- 'ऑडियंस को ये तय करना होगा कि उन्हें कौन सी फिल्म पसंद आई है और वे कौन सी देखनी चाहेंगे. इसलिए फाइनल टेस्ट थिएटर में है. वहीं सब कुछ होगा. इसलिए हम सिर्फ बेस्ट की उम्मीद कर सकते हैं और हम सिर्फ ये कह सकते हैं कि हमारे पास एक अच्छा प्रोडक्ट है, प्लीज आएं और देखें. ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि कौन सी फिल्म चलेगी या नहीं.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'मुझे पता है कि हमने एक अच्छा प्रोडक्ट बनाया है. हम सभी ने बहुत मेहनत की है. हमने एक बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म बनाने की कोशिश की है और अभी मुझे उम्मीद है कि उन्हें ये पसंद आएगी.'
'भूल भुलैया 3' की स्टार कास्ट
'भूल भुलैया 3' को अनीस बाज्मी ने डायरेक्ट किया है. ये अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल भुलैया का तीसरा सीक्वल है जिसमें अब कार्तिक आर्यन हैं. इसके अलावा तृप्ति डिमरी, विजय राज, विद्या बालन, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने किया दुबई में Da-Bangg टूर का ऐलान, लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच इस दिन करेंगे परफॉर्म