Madhuri Dixit-Manisha Koirala: बॉलीवुड में स्टार्स अक्सर कुछ फिल्में करने से मना कर देते हैं, जो आगे चलकर सुपरहिट हो जाती हैं. कुछ स्टार्स डेट न होने की वजह से फिल्म करने से मना करते हैं तो कुछ किन्हीं और वजहों से. ऐसी ही एक फिल्म माधुरू दीक्षित ने करने से मना किया था, जिसने मनीषा कोइराला को स्टार बना दिया था.
हम बात कर रहे हैं विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 1942: ए लव स्टोरी की. फिल्म में अनिल कपूर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. यह फिल्म स्वतंत्रता के पहले की पृष्ठभूमि पर बनी थी. साथ ही यह फिल्म बतौर म्यूजिक कंपोजर आर डी बर्मन की आखिरी फिल्म भी थी. इस फिल्म का गाना 'एक लड़की को देखा..'. आज भी पॉपुलर है.
आमिर-माधुरी ने फिल्म के लिए किया मना
फिल्म में अनिल और मनीषा की जोड़ी काफी पसंद की गई थी, लेकिन आपको बता दें कि दोनों ही फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थे. मनीषा उस समय नई थीं. उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह फेल हो गई थीं. इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म में आमिर खान और माधुरी दीक्षित को लेना चाहा. इस फिल्म के दो साल पहले आमिर-माधुरी की 'दिल' आई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. विधु विनोद चोपड़ा यही मैजिक फिर से क्रिएट करना चाहते थे. हालांकि आमिर और माधुरी दोनों के पास इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं थे. इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा ने मनीषा और अनिल को फिल्म में ले लिया.
एक इंटरव्यू में विधु विनोद चोपड़ा ने कहा था कि 'एक लड़की को देखा...' गाना माधुरी को दिमाग में रख कर लिखा गया था.
यह भी पढ़ें:-