Madhuri Dixit Husband Shriram Nene Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति और इंडियन अमेरिकी कार्डियोवस्कुलर सर्जन डॉ श्रीराम नेने यूं तो लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं. हालांकि वे कई बार अपनी एक्ट्रेस वाइफ के साथ इवेंट में स्पॉट किए जाते हैं. फिलहाल डॉ नेने अपने एक ट्वीट की वजह से ट्रोल किए जाने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं.

'हैप्पी गुड फ्राइडे' विश करने पर ट्रोल हुए माधुरी के पति नेने
श्री राम नेने ने ट्वीट कर अपने फॉलोअर्स को 'हैप्पी गुड फ्राइडे' विश किया था. डॉ नेने ने अपने ट्वीट में लिखा था,“ सेलिब्रेट करने वाले सभी लोगों को हैप्पी एंड गुड फ्राइडे!” इसी के चलते वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. दरअसल ईसाइयो में गुड फ्राइडे को ईसा मसीह के सूली पर चढ़ने की याद में मनाया जाता है. ये दिन शोक के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में इस दिन को “हैप्पी’ बताने की वजह से माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने अब सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं और यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे है.


 



यूजर ने माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने की लगाई क्लास
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुड फ्राइडे कौन मनाता है सर ?? यह प्रार्थना और शोक का दिन है. उत्सव नहीं. इससे पहले कि आप ऐसा कुछ ट्वीट करें, जनरल अवेयरनेस पर कुछ ब्रश करना मददगार हो सकता है!” वहीं एक अन्य ने लिखा, “मुझे लगता है कि आपको ब्रश करना चाहिए कि हम वास्तव में इसे क्यों मनाते हैं.” एक और ने लिखा, “ गुड फ्राइडे प्रभु ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने की वजह से शोक का दिन है. यह सेलिब्रेशन नहीं एक पवित्र अवसर है. इसमें खुशी की कोई बात नहीं है.”


 







 



 


डॉ नेने की तरह कई लोग कर चुके हैं ऐसी गलती
वैसे बता दें कि माधुरी दीक्षित के बसबैंड डॉ श्रीराम नेने ही इस तरह की गलती करने वाले अकेले नहीं हैं. इससे पहले तत्कालीन केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने 2016 में इसी तरह का बयान दिया था, जिसके बाद उनका खूब मजाक उड़ाया गया था. इससे यही लगता है कि बहुत से लोग अभी भी ‘गुड फ्राइडे’ के एक्चुअल महत्व से अनजान ही हैं.


ये भी पढ़ें:-जैसलमेर में चांदनी रात में झील के किनारे Nysa Devgn ने सेलिब्रेट किया प्री बर्थडे, खास दोस्तों संग जमकर की मस्ती