Khalnayak Unknown Facts: 'नायक नहीं...खलनायक हूं मैं'...ये गाना आपने सुना ही होगा जो कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग था. ये गाना फिल्म खलनायक का है जिसे रिलीज हुए आज 31 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म खलनायक के गाने, एक्शन और कहानी सबकुछ लोगों को खूब पसंद आया था. इस फिल्म का एक डबल मीनिंग वाला गाना भी काफी विवादों में था.
फिल्म खलनायक संजय दत्त की उन दिनों की फिल्म है जब वो कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे थे. फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी तो चलिए बताते हैं फिल्म से जुड़े कई किस्से...
'खलनायक' की रिलीज को 31 साल पूरे
6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई 'खलनायक' एक्शन-थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म थी. सुभाष घई के निर्देशन और निर्माण में बनी इस फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था. फिल्म में 'चोली के पीछे क्या है', 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', 'ओ मां तुझे सलाम', 'आजा साजन आजा' जैसे गाने थे.
इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'चोली के पीछे क्या है' के बोल डबल मीनिंग समझा गया. उस दौर में इस गाने को लेकर बवाल भी हुआ था और माधुरी दीक्षित पर भी खूब तंज कसे गए थे लेकिन समय के साथ ये बात आई-गई हो गई थी.
'खलनायक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म खलनायक की पूरी कहानी संजय दत्त के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लाजवाब था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म खलनायक का बजट 5 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 21 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी. ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
'खलनायक' से जुड़ी अनसुनी बातें
फिल्म खलनायक संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के चर्चे आज भी होते हैं. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं जिन्हें आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं और हर फैन को इनके बारे में जानना चाहिए.
1.सुभाष घई ने 'देवा' नाम की फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए लिखी थी. लेकिन किसी वजह से फिल्म बंद हो गई. बाद में उन्होंने इसी फिल्म को नया नाम 'खलनायक' दिया गया और फिर नई स्टारकास्ट के साथ ये फिल्म बनी.
2.इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'चोली के पीछे क्या है' से इंस्पायर होकर फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के 'रिंगा रिंगा' गाना बनाया गया था.
3.जैकी श्रॉफ वाले रोल को पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से सुभाष घई को मना कर दिया था.
4.'चोली के पीछे क्या है' गाना जब लॉन्च हुआ तो इसके कैसेट्स पर बैन लग गया था. इसक गाने के कई बोल डबल मिनिंग पर आधारित थे जिसके लिए कुछ लोगों ने विरोध किया. लेकिन बाद में ये गाना खूब पॉपुलर हुआ.
5.'खलनायक' हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने कनाडा और अमेरिका में भी जबरदस्त बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें: काजोल के बर्थडे पर करण जौहर को याद आई एक्ट्रेस से पहली मुलाकात, फिर इस अंदाज में किया विश