Sanjay Kapoor Movie Raja Box Office: अनिल कपूर का बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों करियर बेहतरीन चल गया. अनिल कपूर ने होस्ट के तौर पर भी सफल करियर बनाया है. लेकिन उनके छोटे भाई संजय कपूर का एक्टिंग करियर खास नहीं रहा. हालांकि, उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर, कुछ सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल उनके बिजनेस से मेनटेन होती है. संजय कपूर की जब भी बात हो और फिल्म राजा (1995) का जिक्र ना हो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि ये उनकी इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है.


संजय कपूर ने 90's के दशक में कई फिल्में कीं और अब किसी किसी वेब सीरीज में नजर आ जाते हैं. संजय कपूर की फिल्म राजा में माधुरी दीक्षित थीं और ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. फिल्म के गाने, डायलॉग्स और कहानी सबकुछ सुपरहिट रही.


'राजा' को रिलीज को पूरे हुए 29 साल


23 जून 1995 को रिलीज हुई फिल्म राजा का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था जबकि फिल्म मारुति इंटरनेशनल बैनर तले बनी थी. फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय कपूर, परेश रावल, मुकेश खन्ना, दालिप ताहिल, रीता भादुड़ी जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में कई गाने थे लेकिन 'नजरें मिली दिल धड़का', 'अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं', 'जरा फिर से कहना', 'फूल मांगू ना बहार मांगू' जैसे गाने सुपरहिट हुए थे.






'राजा' बॉक्स ऑफिस और बजट


90's में माधुरी दीक्षित बड़ी एक्ट्रेस थीं जबकि संजय कपूर का करियर फ्लॉप फिल्म प्रेम से शुरू हुआ था. संजय कपूर के करियर की ये फिल्म सबसे बड़ी साबित हुई, वहीं माधुरी दीक्षित का करियर भी इस फिल्म से और आगे बढ़ा. Sacnilk के अनुसार, फिल्म राजा का बजट 4 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 33.59 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.


'राजा' 1995 की कहानी


फिल्म राजा में अमीर लड़की और गरीब लड़के की प्रेम कहानी दिखाई गई है. राजा (संजय कपूर) जो अपने अपाहिज और मानसिक रूप से बीमार बड़े भाई (परेश रावल) से बहुत प्यार करता है और दुनियादारी भूलकर उनकी सेवा करता है. वहीं मधु नाम की लड़की (माधुरी दीक्षित) को राजा से प्यार हो जाता है.


वो हर कोशिश करती है उसे पाने की और कामयाब भी हो जाती है. जब बात शादी की होती है और रिश्ता जाता है तो मधु के भाई (मुकेश खन्ना) इससे डायरेक्ट मना नहीं करते बल्कि साजिश में राजा को फंसा देते हैं. फिल्म की कहानी अलग ही मोड़ लेती है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.




'राजा' से जुड़ी अनसुनी बातें


फिल्म राजा की कमायाबी के बारे में तो आपने जान लिया लेकिन इससे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें हैं उनके बारे में भी जानना चाहिए. इन किस्सों को हम आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.


1.फिल्म राजा में परेश रावल वाला किरदार नाना पाटेकर को ध्यान में रखते हुए लिखा गया था. फिल्म की शूटिंग उनको लेकर ही शुरू हुई लेकिन फिर इंद्र कुमार के डायरेक्शन में नाना इंटरफेयर करने लगे जिससे इंद्र कुमार फ्रस्टेट हुए और उन्हें फिल्म से हटा दिया.


2.फिल्म राजा बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी बल्कि ये फिल्म 50 दिनों तक सिनेमाघरों से हटने का नाम भी नहीं ले रही थी.


3.फिल्म में आदि ईरानी नजर आए थे और इसके पहले वो इंद्र कुमार की 'दिल', 'बेटा', जैसी फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. आदि ईरानी इंद्र कुमार के भाई हैं.




4.फिल्म राजा संजय कपूर की पहली सफल फिल्म थी लेकिन सफलता का सारा क्रेडिट माधुरी दीक्षित को मिल गया था. क्रिटिक्स में कई लोगों ने इंद्र कुमार को फिल्म का टाइटल 'रानी' रखने का सजेशन तक दिया था.


5.'दिल' और 'बेटा' के बाद फिल्म राजा इंद्र कुमार के साथ माधुरी दीक्षित की तीसरी फिल्म थी. ये तीनों फिल्में सुपरहिट रहीं और माधुरी उनकी फेवरेट एक्ट्रेस बन गई थीं. कई सालों के बाद इंद्र कुमार ने उनके साथ फिल्म टोटल धमाल (2019) की थी.


यह भी पढ़ें: इस स्टार ने एक सुपरहिट सीरियल में निभाए 300 कैरेक्टर, गिनीज बुक में दर्ज है नाम, फिल्मों से हारे छोटे पर्दे पर छाए