90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. फिलहाल माधुरी दीक्षित डांस दीवाने 3 के सेट पर वापस आ गई हैं. वहीं उनके कमबैक लुक ने एक बार फिर सभी को पुराने दिनों की याद दिला दी है. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहा है.
डांस दीवाने 3 के सेट पर दिखाई दी माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह डांस दीवाने 3 के सेट पर दिखाई दे रही हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में वह हरे रंग का लहंगा पहने दिखाई दे रही है. माधुरी स्लीवलेस एम्ब्रॉयडरी लेस चोली में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ काफी आकर्षक लग रही हैं.
दो लाख के करीब लहंगे की कीमत
वहीं इसमें सभी को चौंकाने वाली बात यह है कि इस लहंगे की कीमत तकरीबन एक लाख 95 हजार तक है. इसकी जानकारी डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. माधुरी दीक्षित ने आउटफिट के साथ मनोज और देव ज्वैलरी के मैचिंग ड्रॉप्स, गोयनका इंडिया के एमराल्ड ब्रेसलेट्स और रिंग्स के साथ पहना है. उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तकरीबन 14 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
'फाइंडिंग अनामिका' से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर करेंगी डेब्यू
फिलहाल माधुरी दीक्षित 'फाइंडिंग अनामिका' के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस सीरीज में माधुरी एक ग्लोबल सुपरस्टार की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो अचानक गायब हो जाती हैं. माधुरी के अलावा इस सीरीज में संजय कपूर और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Mirzapur 3 से Heeramandi तक, इन 6 Web Series का दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से इंतज़ार
Taapsee Pannu ने अपनी अपकमिंग फिल्म Blurr की पहली झलक की शेयर, किरदार का नाम बताया 'गायत्री'