Madhuri Dixit On Her Mother Snehlata Dixit Death: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए मौजूदा समय बिल्कुल भी ठीक नहीं जा रहा है. रविवार को माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस के घर पर स्नेहलता दीक्षित (Snehlata Dixit) ने आखिरी सांस ली है. मां के निधन से माधुरी दीक्षित का दिल टूट गया है. इसी बीच अपनी मां को याद कर माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 


माधुरी दीक्षित को आई मां की याद
सोमवार को माधुरी दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. माधुरी के इस पोस्ट में उनकी और मां स्नेहलता दीक्षित की तस्वीर मौजूद है. इस फोटो के साथ कैप्शन में माधुरी दीक्षित ने लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है. जिसमें माधुरी ने लिखा है कि- आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया, ये हकीकत नहीं लगा. उन्होंने हमें गले लगाया और लाइफ को सेलिब्रेट करना सिखाया, उन्होंने इतने सारें लोगों को बहुत कुछ दिया है.


हम उन्हें हमेशा याद करेंगे.  लेकिन वह हमारी यादों में जिंदा रहेंगी. उनकी बुद्धि, पॉजिटिविटी और अनुग्रह काफी शानदार थे. हम अपनी यादों के जरिए उनके जीवन का जश्न एक साथ मनाएंगे. ओम शांति. इस तरह से मां के निधन को लेकर बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित का दर्ज छलका है. 






रविवार को हुआ माधुरी दीक्षित का निधन


12 मार्च रविवार को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के मां स्नेहलता दीक्षित (Snehlata Dixit) का निधन हुआ है. हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि माधुरी की मां की मौत की किसी वजह से हुई है. लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि 91 साल की होने की वजह से अधिक उम्र के कारण माधुरी दीक्षित की मां का निधन हुआ है. 


यह भी पढ़ें- Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट