बात आज अपने ज़माने की दो दिग्गज एक्ट्रेस की, जिनको आज भी घर-घर में लोग पहचानते हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस श्रीदेवी(Sridevi) और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) की, दोनों ही एक्ट्रेस का बॉलीवुड में एक समय पर जलवा था और दोनों ही शादी करके एक लंबे समय के लिए बड़े पर्दे से दूर हो गई थीं.
हालांकि, श्रीदेवी ने जहां 15 सालों बाद हिट फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक किया था. वहीं, माधुरी इतनी लकी नहीं रहीं और 6 सालों के बाद एक्ट्रेस ने 2007 में फिल्म ‘आजा नचले’ से कमबैक किया लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
श्रीदेवी अपने समय की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं. कहते हैं श्रीदेवी को फिल्मों में लेने के लिए प्रोड्यूसरों और डायरेक्टरों की लाइन लगती थी और वह 80-90 के दशक के दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं जो प्रति फिल्म 1 करोड़ रूपए तक चार्ज करतीं थीं. उनकी पहली फिल्म 'सौलहवां सावन' थी लेकिन इसके बाद आई 'हिम्मतवाला' ने उन्हें पहचान दिला दी थी. उन्होंने 'चालबाज़', 'मिस्टर इंडिया', 'कर्मा, 'लम्हे', 'खुदा गवाह', 'लाडला', 'जुदाई' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.
वहीं, माधुरी की पहचान इंडस्ट्री में उनके डांस के चलते थी और उन्हें आज भी अपने डांसिंग नंबर्स ‘एक दो तीन’ और ‘धक धक करने लगा’ के चलते इंडस्ट्री में जाना जाता है. माधुरी को प्यार से ‘धक-धक’ गर्ल भी बुलाया जाता है. उन्होंने फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन दूसरी फिल्म 'तेजाब' ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था. इसके बाद माधुरी ने 'दिल', 'बेटा', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'खलनायक', 'राम लखन' जैसी हिट फिल्मों में काम किया और टॉप एक्ट्रेस बनने में कामयाब रहीं. बताते चलें कि श्रीदेवी जहां आज इस दुनिया में नहीं हैं, वहीं माधुरी पेशे से डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ शादीशुदा ज़िन्दगी बिता रहीं हैं और अक्सर टीवी शो में नज़र आती हैं.