Madhuri Dixit No Pregnancy Clause : माधुरी दीक्षित वो नाम है जिसकी एक अदा से 90's की फिल्में हिट हो जाया करती थीं. बॉलीवुड में माधुरी ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स से खूब नाम कमाया है. माधुरी को बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहना गलत नहीं होगा. लेकिन एक दौर था जब एक्ट्रेस का करियर सातवें आसमान पर था. उस वक्त उन्हें बॉलीवुड की लकी क्वीन भी कहा जाता था. सभी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्म के लिए साइन करने की रेस में लगे रहते थे. लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसमें काम करने के लिए मधुरी से कुंवारी होते हुए भी 'नो प्रेग्नेंसी कॉन्ट्रैक्ट' साइन करवाया गया था. आइए खबर में जानते हैं माधुरी के साथ आखिर ऐसा क्यों किया गया था.
फिल्म के डायरेक्टर को था डर
दरअसल साल 1993 में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'खलनायक' रिलीज हुई थी. ये फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी. दोनों एक्टर्स की ये जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी हिट थी. उस वक्त रीयल लाइफ में भी संजय दत्त और माधुरी का अफेयर चल रहा था. फिल्म के लीड एक्टर्स के बीच इस अफेयर से वैसे तो फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई को किसी तरह की परेशानी नहीं थी. लेकिन उन्हें बस ये डर था कि अगर फिल्म की शूटिंग के बीच माधुरी प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो करोड़ों का नुकसान हो सकता है. इसी वजह से फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने माधुरी से 'नो प्रेग्नेंसी क्लॉज' पर साइन करवाया था. ताकि फिल्म पर कोई असर न पड़े.
माधुरी ने किया था साइन
हालांकि उस वक्त माधुरी ने अपने और संजय दत्त के रिश्ते पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया था. एक्ट्रेस ने चुप-चाप 'नो प्रेग्नेंसी क्लॉज' पर साइन कर दिया था. ये फिल्म संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म के दौरान ही संजय दत्त का नाम मुंबई ब्लास्ट में आया था. जिसके कारण संजय दत्त को जेल भी जाना पड़ा था. इस वजह से दोनों का रिश्ता भी खतम हो गया था. माधुरी ने संजय दत्त से दूरी बना ली. इस फिल्म के बाद से माधुरी ने संजय के साथ 21 साल तक काम नहीं किया था. खैर समय के साथ माधुरी ने अपना फैसला बदला और एक लंबे गैप के बाद दोनों एक्टर्स ने करण जौहर की फिल्म कलंक में एक साथ काम किया था.