Madhuri Dixit New Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने तमाम शानदार फिल्में दी हैं और उनके डांस के फैंस दिवाने हैं. फिलहाल माधुरी और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने एक चमचमाती बेहद महंगी कार खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं. चलिए जानते हैं माधुरी ने अपने कार कलेक्शन में कौन सी और कितने करोड़ की कार को शामिल किया है?


माधुरी दीक्षित ने खरीदी बेहद महंगी कार 
वायरल हो रही एक वीडियो में माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ श्रीराम नेने एक साथ एक बिल्डिंग से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस में काफी ग्लैम लग रही थीं जबकि उनके पति डॉ नेने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेज़र और पैंट में जंच रहे थे. बिल्डिंग से बाह आने के बाद माधुरी और उनके पति अपनी खूबसूरत नई रेड कलर की फेरारी फ्लॉन्ट करते नजर आए. इसके बाद कपल अपनी नई कार में बैठकर फर्राटा भरते दिखे.


 






कितना ही माधुरी दीक्षित की नई कार की कीमत
Carwale.com के मुताबिक, माधुरी और उनके पति ने फेरारी 296 जीटीएस रोसो कोर्सा, दो सीटों वाली कूपे खरीदी है. Carwale.com के मुताबिक, कन्वर्टिबल कार की कीमत 6.24 करोड़ रुपये से शुरू होती है. यह ऑटोमैटिक कार एक वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमें 2992 सीसी का इंजन है. फेरारी 296 जीटीएस 14 कलर्स में मौजूद है. इसमें रियर मिड-इंजन और रियर-व्हील ड्राइव है.


माधुरी का कार कलेक्शन
जुलाई 2024 न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी के पास शानदार कार कलेक्शन है. इसमें एक मर्सिडीज-मेबैक एस560, एक रेंज रोवर वोग और एक पोर्श 911 टर्बो एस शामिल है. इसकी कीमत लगभग ₹3.08 करोड़ है.


माधुरी वर्क फ्रंट
माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अनीस बज़्मी की भूल भुलैया 3 में देखा गया था. भूल भुलैया 3 में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया था.


ये भी पढ़ें:-वरुण धवन ही नहीं ये स्टार्स भी इंटीमेट सीन करते वक्त हुए बेकाबू, डायेरक्टर के कट बोलने के बाद भी करते रहे रोमांस