Narottam Mishra Targeted Bollywood: मध्य प्रदेश राज्य के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) कट्टर हिंदूवादी नेता हैं. फिलहाल नरोत्तम मिश्रा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. उन्होंने फिल्म के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के आउटफिट पहनने का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि अगर कुछ सीन और आउटफिट नहीं बदले गए तो मध्य प्रदेश में फिल्म की रिलीज को मंजूरी दी जाए या नहीं दी जाए इस पर विचार करना होगा.


वैसे ये पहली बार नही है जब एमपी के गृह मंत्री ने बॉलीवुड फिल्म का विरोध जताया है इससे पहले भी वे कई बाद बॉलीवुड के खिलाफ अपने स्वर मुखर कर चुके हैं. चलिए जानते हैं हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता नरोत्तम मिश्रा ने कब-कब बॉलीवुड पर निशाना साधा है,


आदिपुरुष का किया था विरोध
नरोत्तम मिश्रा ने ‘पठान’ से पहले प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर आपत्ति जताई थी. मंत्री ने कहा था कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के जरिए जानबूझकर हिंदू धर्म को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कई सीन है और हिंदू धर्म में हर देवी देवता के परिधान अलग हैं लेकिन फिल्म में हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं. मिश्रा ने कहा था फिल्म निर्माताओं से आग्रह है कि ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन ना करें जिन्हें बाद में हटाना पड़ेय


आमिर खान के एड पर जताई थी आपत्ति
नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान के एक प्राइवेट बैंक के एड पर भी आपत्ति जताई थी. मिश्रा ने आमिर खान पर हिंदू रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था. उस दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा था कि भारतीय परंपराओं और रीति रिवाजों को फिल्मों में तोड़-मरोड़कर दिखाए जाने से हिंदुओं की धार्मिक भावओं को ठेस पहुंचती है. उन्होंने आमिर खान को हिदायत देते हुए कहा था कि उन्हें इस तरह के एड नहीं करने चाहिए. मिश्रा ने यह भी कहा था कि आमिर खान को कोई अधिकार नहीं है कि वे लोगों की धार्मिक भावनाओं और रीति-रिवाजों के विरुद्ध कोई विज्ञापन करें. गृह मंत्री का यह बयान नसीहत के साथ-साथ चेतावनी भरा था.


 






लाल सिंह चड्ढा पर हुआ था विवाद 
इससे पहले आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का भी जमकर विरोध हुआ था. तब भी नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के कुछ सीन हटाने की मांग की थी. 


फिल्म काली को लुकआट सर्कुलर
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने काफी बखेड़ा खड़ा किया था. इस फिल्म में काली माता को सिगरेट पीते दिखाए जाने पर मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने फिल्म मेकर को फौरन पोस्टर हटाए जाने की चेतावनी दी थी और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही थी. इसके बाद एमपी सरकार ने केंद्र सरकार को फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए भी लिखा था.


आश्रम’ को लेकर भी किया था बवाल
प्रकाश झा की वेबसीरीज ‘आश्रम’ के नाम को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था, “ऐसा काम मत करो जिससे बाद में दिक्कत हो. हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाले सीन क्यों फिल्माते हो. किसी दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले सीन फिल्मने की हिम्मत क्यों नहीं है.”


शाहरुख के वैष्णों यात्रा और आमिर के पूजा करने पर उठाए सवाल
हाल ही में एक रिपोर्टर ने जब गृहमंत्री से पूछा कि, अब तो शाहरुख खान वैष्णों यात्रा कर रहे हैं, आमिर खान कलश पूजा कर रहे हैं. इसको आप किस तरह देखते हैं? इस सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "सभी को अपनी-अपनी आस्था के अनुसार पूजा-अर्चना करने का अधिकार है, लेकिन किसी की भावना को आहत नहीं करें."


ये भी पढ़ें: Pathaan Controversy: 'और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए', 'बेशर्म रंग' की सिंगर ने 'पठान' विवाद पर तोड़ी चुप्पी