रिकॉर्ड ब्रेकिंग बजट, 3 बड़े स्टार, 'महाभारत 2.0' होगी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, यहां है पूरी डिटेल
Mahabharat 2.0 : महाभारत 2.0 इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी. जो एसएस राजामौली की फिल्म RRR का रिकॉर्ड तोड़ेगी. फिल्म को 2025 में किया जाएगा रिलीज.
![रिकॉर्ड ब्रेकिंग बजट, 3 बड़े स्टार, 'महाभारत 2.0' होगी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, यहां है पूरी डिटेल Mahabharat 2.0 will be the Most Expensive movie of india रिकॉर्ड ब्रेकिंग बजट, 3 बड़े स्टार, 'महाभारत 2.0' होगी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, यहां है पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/f4fa5f3ecbffce3ea045faafdf003c971663515329866529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahabharat 2.0: एसएस राजामौली (S S Rajamauli) के डायरेक्शन में बनी आरआरआर (RRR) इंडियन सिनेमा की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है. लेकिन अब इस फिल्म का रिकॉर्ड टूटने वाला है. महाभारत 2.0 (Mahabharat 2.0) इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली हैं. जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन, नाना पाटेकर, परेश रावल और अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स काम करेंगे. फीमेल एक्टर को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है.
महाभारत 2.0 को फिरोज नाडियाडवाला करेंगे प्रोड्यूस
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक महाभारत 2.0 पर काम शुरू हो चुका हैं. इस फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. जिन्होंने 'हेरा फेरी' और 'बेलकम' जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्मों को प्रोड्यूज किया. स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है. इस फिल्म को मेजर भारतीय भाषाओं में डब की जाएगी. फिरोज नाडियावाला ने महाभारत पर काम शुरू कर दिया है और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे अद्भुत फिल्म बनाने का लक्ष्य रखा गया है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर 4-5 साल काम किया गया है और अभी इसकी प्री-प्रोडक्शन पर कुछ और साल लगेंगे.
700 करोड़ से ज्यादा होगा फिल्म का बजट
फिल्म में पूरे महाभारत की कहानी को 3 घंटे में बताया जाएगा. फिरोज नाडियाडवाला फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि ये फिल्म डीसी, मार्वल, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, गेम ऑफ थ्रोन्स, स्टार वार्स, हैरी पॉटर आदि को टक्कर देगी. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का बजट 700 करोड़ से ज्यादा होगा. महाभारत 2.0 भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर लॉस एंजिल्स में रिकॉर्ड किया जाएगा और फिल्म के VFX पर लॉस एंजिल्स की एक फेमस कंपनी काम कर रही है.
हिट रही है महाभारत की कहानी
1965 में आई महाभारत में प्रदीप कुमार, पदमिनी और दारा सिंह मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को फिरोज खान के कजिन ए.ए. नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. 1983 में संपूर्ण रामायण गुजराती में बनाई गई. जिसे बाद में हिंदी में डब किया गया. फिल्म में महाभारत युद्ध की पूरी कहानी दिखाई गई. जो कौरव और पांडवो के बीच हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)