वायरल गर्ल मोनालिसा करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, इस फिल्म में निभाएंगी लीड एक्ट्रेस का किरदार
Mahakumbh Viral Girl Monalisa Signed Film: महाकुंभ में वायरल हुईं माला बेचने वाली मोनालिसा के हाथ बॉलीवुड फिल्म आ गई है. वे राजकुमार राव के भाई के साथ फिल्म में काम करने जा रही हैं.
![वायरल गर्ल मोनालिसा करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, इस फिल्म में निभाएंगी लीड एक्ट्रेस का किरदार mahakumbh viral girl monalisa mala seller signed film the diary of manipur bollywood debut with director sanoj mishra वायरल गर्ल मोनालिसा करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, इस फिल्म में निभाएंगी लीड एक्ट्रेस का किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/7edad491bff3827c32eb72057e0571e71738163844311646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakumbh Viral Girl Monalisa Signed Film: महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं. पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा. लेकिन अब मोनालिसा पर्दे पर छाने वाली हैं और फिल्म करने जा रही हैं.
मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट कर लिया है. सनोज मिश्रा उनके गांव गए थे जहां मोनालिसा ने उनसे मिलने के बाद फिल्म साइन कर ली है. फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
तंग आकर महाकुंभ से अपने घर लौटीं मोनालिसा
बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा. तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे. हालांकि मोनालिसा को अपना काम छोड़कर अपने घर लौटना पड़ा था. क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वो माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. लोग उनके आगे-पीछे कैमरा लेकर घूमने लग गए थे.
राजकुमार राव के बड़े भाई के साथ काम करेंगी मोनालिसा
डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की तैयारी में जुटे हैं. ये फिल्म मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. सनोज मिश्रा ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं. चाहे उनकी फिल्म 'काशी टु कश्मीर' हो या फिर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' हो, उनकी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था. यहां तक की उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थी. लेकिन बिनी इसकी परवाह किए सनोज मिश्रा ने फिल्म रिलीज की और लोगों ने इन्हें खूब पसंद भी किया.
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्रा हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर यामीन खान और जावेद देवरियावाले हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)