'पावर मांग के नहीं छीन के ली जाती है', Maharagni Queen of Queens का धांसू टीजर रिलीज, कभी नहीं देखा होगा काजोल का ये अवतार
Maharagni- Queen of Queens: काजोल और प्रभु देवा स्टारर एक्शन-थिलर फिल्म 'महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ का धांसू टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर में काजोल का अवतार देखकर हैरान रह जाएंगें.
!['पावर मांग के नहीं छीन के ली जाती है', Maharagni Queen of Queens का धांसू टीजर रिलीज, कभी नहीं देखा होगा काजोल का ये अवतार Maharagni Queen of Queens Kajol Prabhu Deva upcoming film teaser Release 'पावर मांग के नहीं छीन के ली जाती है', Maharagni Queen of Queens का धांसू टीजर रिलीज, कभी नहीं देखा होगा काजोल का ये अवतार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/840456911db7ec0f0a13566d578e44271716889533768209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharagni- Queen of Queens Teaser: काजोल बॉलीवुड की मोस्ट टैलेटेंड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है.वहीं अब काजोल एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ से धमाल मचाने आ रही हैं. मेकर्स ने आज इस अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर का पहला लुक रिवील कर दिया है.
चरण तेज उप्पलपति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में काजोल, नसीरुद्दीन शाह और प्रभु देवा मुख्य भूमिका में हैं.
'महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ का धांसू टीजर रिलीज
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ की पहली झलक शेयर की है.टीजर में काजोल कभी ना देखे गए अवतार में नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत एक शख्स के रनवे पर दौड़ने से होती है और प्रभदेवा बल्ला लेकर उसका पीछा करते हुए नजर आते हैं. वीडियो में नसीरुद्दीन शाह और संयुक्ता मेनन भी नजर आते हैं. बाद में, दुर्गा पूजा में काजोल गुंडों की पिटाई करती हुई दिखाई देती हैं.रेड आउटफिट पहनकर वह उन पर तलवार से वार करती है. वह कहती हैं, ''पावर मांग के नहीं, छीनने से मिलती है.'' इसके बाद काजोल कहती हैं, " मां सरस्वती का ज्ञान, मां लक्ष्मी की स्मृद्धि, मां दुर्गा का दम, इतना सब कुछ होने के बाद भी डरना पड़े... फुल टू देसी."
फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, "आप लोगों के साथ इसे शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है..महारागिनी यानी रानियों की रानी. एक पल रुकें और आनंद लें! आशा है कि आप लोगों को यह पसंद आएगा. चरण तेज उप्पलपति द्वारा निर्देशित है.”
View this post on Instagram
अजय देवगन ने भी शेयर किया काजोल की फिल्म का टीजर
वहीं अजय देवगन ने भी पत्नी काजोल की इस अपकमिंग फिल्म का टीजर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है, " आली से आली महारागनी आली."
View this post on Instagram
'महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ का पहला शेड्यूल पूरा
वेंकट अनीश डोरिगिल्लू और हरमन बावेजा द्वारा निर्मित, महारागनी में जिशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, छाया कदम और प्रमोद पाठक भी हैं. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हर्षवर्द्धन रामेश्वर हैं. हालिया अपडेट के मुताबिक, फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. बता दे कि महारागनी पूरे भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में राजीव मेनन की मिनसारा कनवु (1997) के 27 साल बाद काजोल और प्रभुदेवा की जोड़ी नजर आएगी.
ये भी पढ़ें- ट्यूमर सर्जरी के बाद चलने पर दर्द से करहाई राखी सावंत, एक्स हसबैंड रितेश ने शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)