Tamannaah Bhatia Summoned: मुश्किल में फंसी तमन्ना भाटिया! महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, जानें- क्या है मामला
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है.चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है?
![Tamannaah Bhatia Summoned: मुश्किल में फंसी तमन्ना भाटिया! महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, जानें- क्या है मामला Maharashtra Cyber Cell sent summons to Tamannaah Bhatia know more details Tamannaah Bhatia Summoned: मुश्किल में फंसी तमन्ना भाटिया! महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, जानें- क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/0bb908cd3b2649a52f57ef56b5a8cec71714016874280209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamannaah Bhatia Summoned: महाराष्ट्र साइबर सेल ने बॉलिवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फ़ेयरप्ले पर साल 2023 के IPL का अवैध रूप से प्रसारण कर वायकॉम का करोड़ों का नुक़सान करने के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. सूत्रों ने बताया कि तमन्ना भाटिया को अगले हफ्ते की 29 तारीख़ को महाराष्ट्र साइबर सेल आकर जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है.
संजय दत्त को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था
इसी मामले में मंगलवार के दिन बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन मंगलवार को संजय दत्त साइबर सेल नहीं पहुंचे. हालांकि उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए और समय की मांग की. सूत्रों ने बताया कि संजय दत्त ने साइबर सेल को बताया कि उनका कोई सुनियोजित काम है जिसके लिये वे मुंबई के बाहर हैं और इसी वजह से वो मंगलवार को पूछताछ के लिए मौजूद नहीं हो सकते हैं,
तमन्ना भाटिया को क्यों भेजा गया है समन?
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने वायकॉम की शिकायत पर फ़ेयरप्ले एप के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की थी और इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए भाटिया से पूछताछ करने के लिए समन भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि तमन्ना भाटिया ने फ़ेयरप्ले का प्रमोशन किया था इसी वजह से उन्हें फ़िलहाल गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है. साइबर पुलिस भाटिया से यह समझना चाहती है की आख़िर उन्हें फ़ेयर प्ले का प्रमोशन करने के लिए किसने संपर्क किया, कैसे किया और उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिले और वो कैसे दिये गये थे.
वहीं वायकॉम ने अपनी शिकायत में दावा किया था की फेयरप्ले ने टाटा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीक़े से की और इसकी वजह से उनका 100 करोड़ का नुक़सान हुआ.आपको बता दें की इसी मामले में साइबर सेल ने अबतक रैपर बादशाह का बयान दर्ज किया है.
अलग अलग देश से पैसे आये!
पुलिस को इस मामले की जाँच के दौरान पता चला कि फ़ेयरप्ले ने अलग अलग कंपनी के अकाउंट से कलाकारों को पैसे दिए. संजय दत्त को प्ले वेंचर नाम की कंपनी के एकाउंट से पैसे मिले जो की कुराकाओ देश की कंपनी है. वहीं बादशाह को लाइकोस ग्रुप एफजेडएफ़ कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले यह कंपनी दुबई की है तो वहीं जैकलीन फ़र्नांडीस को ट्रिम जनरल ट्रेडिंग एलएलसी नाम की कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले हैं यह कंपनी दुबई की है.
हर महीने करोड़ों रुपये पाकिस्तान भी जा रहे हैं!
महाराष्ट्र साइबर ने इसी FIR में फ़ेयरप्ले के अलावा पिकाशो नाम के एप्लिकेशन को भी आरोपी बताया है. जब इस एप्लिकेशन की जानकारी इकट्ठा की गई तो पता चला की इस एप्लिकेशन को गूगल एडसिंस से जो पैसे आ रहे हैं वो पैसे पाकिस्तान जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया की गूगल से मिली जानकारी के मुताबिक़ पिकाशो नाम के एप्लिकेशन पर सारी नई फ़िल्म और वेबसीरिज़ की पाइरेटेड कॉपी देखने को मिलती है और यह एप्लिकेशन पर जो गूगल के माध्यम से एडवरटाइज़ आते हैं वो रसीद और जुनैद नाम के शख़्स के नाम के बैंक अकाउंट में जाते हैं और यह बैंक अकाउंट पाकिस्तान के “रहीम यार ख़ान” नाम के शहर में स्थित बैंक में है.
पुलिस की जांच के मुताबिक़ उस एप्लिकेशन पर जितना ट्रैफ़िक आता है उसे देखते हुए अगर अनुमान लगाया जाये तो आरोपियों के पाकिस्तान स्थित बैंक अकाउंट में 5-6 करोड़ रुपये प्रति महीने जाते है. साइबर पुलिस अब इन सारे एप्लिकेशन और उनके द्वारा ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से पैसे कमाने और उसके इस्तेमाल किए जाने की जांच कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)