Adipurush: प्रभास की मोस्ट अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज से सिर्फ एक दिन दूर है. देशभर में उनके चाहने वालों ने फिल्म का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. वहीं ‘आदिपुरुष’ की ग्रैंड रिलीज से एक दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर ‘आदिपुरुष’ की टीम को 'चार्टबस्टर सक्सेस' के लिए अपनी शुभकामना दी है.
महाराष्ट्र के डिप्टी CMफडणवीस ने ‘आदिपुरुष’ टीम को दी शुभकामनाएं
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी कंप्यूटर पर आदिपुरुष के सींस को देखते हुए कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं हैं. इसी के साथ डिप्टी सीएम ने ट्वीट में लिखा है, “ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' पर आदिपुरुष प्रभु श्री राम की कृपा बनी रहे.निर्देशकों, निर्माताओं और टीम आदिपुरुष को चार्टबस्टर सफलता की शुभकामनाएं!”
‘आदिपुरुष’ वाल्मीकि रामायण की एडेप्टेशन है
फिल्म ‘आदिपुरुष’ वाल्मीकि रामायण पर बेस्ड एक पौराणिक सागा है. ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘आदिपुरुष’ 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाई गई है और ये अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बचाई जा रही है. इस फिल्म में जहां प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई है तो वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने जानकी यानी सीता मां का रोल प्ले किया है. वहीं सैफ अली खान फिल्म में लंकेश की भूमिका में हैं.ये फिल्म वर्ल्ड वाइड 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दुनिया भर में 2डी और 3डी में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'
बता दें कि प्रभास-कृति की बड़े बजट की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को दुनिया भर में 2डी और 3डी में रिलीज होगी. 'आदिपुरुष' को लेकर काफी चर्चा है और ट्रेड रिपोर्ट बताती है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि कल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोर पाती है.
ये भी पढ़ें: -Katrina Kaif Vicky Kaushal: ढलती शाम के आगे एक दूजे में खोए दिखे विक्की-कैटरीना, कपल की केमिस्ट्री पर फैंस ने हारा दिल