Mahashivratri Songs: कल 7 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सारे शिवभक्त शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर भोले नाथ की पूजा करते हैं. बी टाउन के सितारे भी बढ़ चढ़कर इस त्योहार को मनाते हैं.
वहीं बॉलीवुड में कई गाने शिव जी के ऊपर बनाए गए हैं, जो शिवरात्रि के दिन जरूर बजते हैं. इन गानों को सुनकर मन में भक्ति की भावना जाग उठती है. वहीं आप भी इन बॉलीवुड के इन गानों को सुनकर शिव की भक्ति में लीन हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन सॉन्ग्स के बारे में...
जय जय शिव शंकर
राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया ये गाना आज लोग बड़े चाव से सुनते हैं. यह आइकॉनिक सॉन्ग आपको सीधे शिव से जोड़ता है.
बोलो हर हर हर
साल 2016 में आई अजय देवगन की फिल्म 'शिवाए' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं इस फिल्म का एक गाना 'बोलो हर हर हर' को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसे आप शिवरात्रि पर प्ले कर सकते हैं.
जय जय शिवशंकर
फिल्म वॉर का सुपरहिट गाना 'जय जय शिवशंकर' नें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से लोगों के होश उड़ा दिए थे. इस गाने को भी आप शिवरात्रि पर सुन सकते हैं.
नमो नमो शंकरा
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का गाना 'नमो नमो शंकरा' कमाल का है. इस गाने के बोल बेहद खूबसूरत हैं. शिव भक्तों को ये गाना खूब पसंद आएगा.
शिवजी चले पालकी सजाय के
देव आनंद की फिल्माया गया ये गाना भी काफी सुंदर है, जहां शिव की बारात दिखाई गई है.
बम लहरी
कैलाश खेर का 'बम बम बम लहरी' गीत भी आप महाशिवरात्रि पर सुन सकते हैं. गाने का म्यूजिक शानदार है, जो आपको शिव की भक्ति में लीन होने के लिए मजबूर कर देगा.
आदियोगी
वहीं कैलाश खेर का एक और गाना 'आदियोगी' भी बेहद खूबसूरत है. ये गीत शिव भक्तों को खूब पसंद आएगा.
हर हर महादेव
'ओएमजी 2' का गाना हर हर महादेव लोगों को खूब पसंद आया था. इस सॉन्ग में अक्षय कुमार शिव बनकर तांडव करते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: जेब में 37 रुपये लेकर मुंबई पहुंचा था ये एक्टर, महेश भट्ट को दिया था श्राप, आज है करोड़ों का मालिक