Mahashivratri 2025: भक्ति में लीन दिखीं अदा शर्मा, सुनाया शिव तांडव स्तोत्र
Adah Sharma Shiva Tandava Stotram: अदा शर्मा शिव भक्त हैं. अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हर हर महादेव.

Adah Sharma Shiva Tandava Stotram: एक्ट्रेस अदा शर्मा की भगवान शिव में विशेष आस्था है. महाशिवरात्रि के अवसर पर अदा ने फैंस को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शिव तांडव स्तोत्र सुना रही हैं.
अदा ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
इंस्टाग्राम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अदा ने खास अंदाज में शिव भक्तों और फैंस को शुभकामनाएं दीं. अदा शर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.” शेयर किए गए वीडियो में वो ‘शिव तांडव स्त्रोत’ प्रस्तुत करती नजर आईं. अदा ने स्त्रोत को अपनी आवाज दी है.
अदा शर्मा शिव भक्त हैं और यह कोई पहली बार नहीं है, जब वो भगवान शिव से संबंधित कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में महाशिवरात्रि की तैयारी से संबंधित एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो महाशिवरात्रि के लिए अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीखती हैं और उसका अभ्यास करती नजर आईं.
View this post on Instagram
वीडियो में अदा अपने फॉलोअर्स को प्राचीन मंत्र सीखने के लिए इंवाइट करती नजर आई थीं. मां के साथ वीडियो शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा, “महाशिवरात्रि के लिए आप भी मेरे साथ सीखो महेश्वर सूत्र. अपनी बुद्धि को तेज करो और फोकस और एकाग्रता बढ़ाओ.”
अदा ने पोस्ट में आगे बताया कि ये मंत्र भगवान शिव के डमरू की 14 ध्वनियां हैं, जो ऋषि पाणिनि ने तब सुनी थीं, जब वे भगवान शिव को आनंद तांडव करते हुए देख रहे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा जल्द ही महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह के साथ नजर आएंगी. फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Govinda Divorce News: तलाक पर गोविंदा का रिएक्शन, बीवी से चल रही अनबन, सेपरेशन का नोटिस भी मिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
