देशभर में महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है. भोले के भक्त शिव भक्ति में लीन हैं और बॉलीवुड के सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान वह गंगा नदी में डुबकी लगाती भी नजर आईं. उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.


सपना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो


सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपने गंगा स्नान का वीडियो साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '*शिव सत्य है, शिव अनंत है !!*


*शिव अनादि है, शिव भगवंत है !!*


*शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है !!*


*शिव शक्ति है, शिव भक्ति है !!*


*शिव की महिमा अपरम्पार शिव करते सबका उद्धार, महादेव की कृपा आप एवं आपके परिवार के समस्त सदस्यों पर सदा बनी रहे और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे !!*


*महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!* *🙏ऊँ नमः शिवाय🙏'


 






 


वायरल हुआ सपना का वीडियो


सपना चौधरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सपना डार्क ब्लू सूट पहने दिखीं. वहीं, उन्होंने चेन पकड़कर गंगा नदी में कई डुबकियां लगाईं. वीडियो के बैकग्राउंड में भोलेनाथ का भजन भी चल रहा है. इस वीडियो को महज दो घंटे में 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


फैंस ने भी दीं शुभकामनाएं


सपना चौधरी के इस वीडियो पर फैंस ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. किसी ने हर हर महादेव लिखा तो कुछ ने जय शिव शंभू और ऊं नम: शिवाय लिखकर भोलेनाथ को याद किया. कुछ फैंस ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर सपना चौधरी को विश किया.


कई सेलेब्स दे चुके बधाई


महाशिवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने फैंस को शुभकामनाएं दीं. इनमें कंगना रणौत, अजय देवगन, टीना दत्ता, अनुपम खेर, रवि किशन आदि शामिल हैं. फैंस भी उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं और ओम नम: शिवाय लिख रहे हैं.


महाशिवरात्रि पर दीपिका-प्रभास के फैंस को तोहफा, दमदार पोस्टर के साथ Project K की रिलीज डेट अनाउंस