Mahatma Gandhi Death Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हुए ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. स्वरा ने इस बार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. 


महात्मा गांधी की पुण्य तिथि स्वरा ने लिखी पोस्ट
बता दें कि स्वरा भास्कर ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है, "गाधी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं." 


 






विशाल ददलानी ने भी की पोस्ट
वहीं बॉलीवुड सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पोस्ट की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, " वो क्या थे इससे जान लो. उस कायर ने भी पहले पैर छूए फिर गोली चलाई.


 







गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से महात्मा गांधी की जयंति हो या पुण्यतिथि हो सोशल मीडिया पर गोडसे को लेकर लाखों ट्वीट किए जाते हैं. जहां कुछ लोग गोड़से की सराहना करते हैं तो कुछ ऐसा करने वालों को जमकर ट्रोल करते हैं. इस साल भी गांधी कि पुण्यतिथि के मौके पर स्वरा समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विट कर गोडसे का समर्थन करने वालों पर निशाना साधा है. 


महात्मा गांधी की है 75वीं पुण्यतिथि
बता दें कि आज महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. देश के इतिहास में 30 जनवरी की तारीख एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. साल 1948  में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. यह दिन पूरे देश के लिए महान क्षति का दिन बन गया था इसलिए महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है. महात्मा गांधी ने अंहिसा के रास्ते पर चलते हुए देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को दुनिया के कई नेता अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. 



यह भी पढ़ें- बाथटब में कपड़े धोते हुए Abdu Rozik ने कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने नोटिस कर किया बुरी तरह ट्रोल