चेन्नई: वर्तमान में ए.आर. मुरुगदॉस की तमिल-तेलुगू द्विभाषी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त सुपरस्टार महेश बाबू ने नए साल में अपनी आगामी सभी फिल्मों की जानकारी दै है. ट्विटर पर इस घोषणा के दौरान उन्होंने मौजूद समय को अपने करियर का सबसे अच्छा दौर बताया.

महेश ने अपने ट्वीट में लिखा, "महेश 24 के लिए निर्देशक सिवा कोराताला के साथ, महेश 25 के लिए वाम्शी पेडिपल्ली के साथ और महेश 26 के लिए त्रिविक्राम के साथ काम कर रहा हूं."

'श्रीमंथुडु' के बाद महेश निर्देशक सिवा कोराताला के साथ इस साल दूसरी फिल्म करेंगे, वहीं 'अथाडु' और 'खालेजा' के बाद त्रिविक्राम के साथ महेश तीसरी फिल्म करेंगे. इसके अलावा, महेश और वाम्शी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करेंगे.

महेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह मुरुगदॉस के साथ अपनी आगामी तमिल-तेलुगू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अभिनेता ने लिखा, "बेहतरीन निर्देशक मुरुगदॉस के साथ फिल्म करने का मेरा सपना सच में पूरा हो गया."

महेश वर्तमान में अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. वह सात जनवरी से शूटिंग शुरू करेंगे. मुरुगदॉस की आगामी तमिल-तेलुगू फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है.